
महाराष्ट्र में पशु तस्करी के आरोप में युवक की हत्या
Gau Rakshak Crime: महाराष्ट्र के नासिक जिले में कथित तौर पर गौ-रक्षकों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई है। पीड़ित अपने कुछ साथियों के साथ एक वाहन से मवेशी ले जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नासिक के इगतपुरी (Igatpuri) में 25 वर्षीय लुकमान अंसारी का शव बरामद हुआ है। जबकि गौरक्षकों द्वारा हमला किए जाने के बाद अंसारी के दो साथी घायल बताये जा रहे है। गौरक्षकों का आरोप है कि मवेशियों को अवैध रूप से वध के लिए ले जाया जा रहा था।
नासिक ग्रामीण पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 गौरक्षकों (Cow Vigilantes Arrested) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि कुछ आरोपी राष्ट्रीय बजरंग दल (आरबीडी) से जुड़े है, जिसकी स्थापना प्रवीण तोगड़िया (Praveen Togadia) ने की थी। यह भी पढ़े-मीरा रोड मर्डर: सेक्स एडिक्ट है सरस्वती का हत्यारा मनोज, खरीदा था मार्बल कटर, फ्लैट से मिले 35 टुकड़े
टेंपो से ठाणे ला रहे थे मवेशी
25 वर्षीय मृतक युवक की पहचान भिवंडी (Bhiwandi News) के पडघा निवासी लुकमान सुलेमान अंसारी (Lukman Suleman Ansari) के रूप में हुई। नासिक ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक शाहाजी उमप (Shahaji Umaap) ने कहा, "हमने 6 गौ रक्षकों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रहे हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं।"
इगतपुरी पुलिस के मुताबिक, 8 जून को अंसारी ने 36 वर्षीय पप्पू अतीक पद्दी (Pappu Atiq Paddi) और 25 वर्षीय अकील गुलाम गवंडी (Aqueel Gulam Gavandi) के साथ शाहपुर (Shahpur) के खारेगांव (Kharegaon) से एक महिला से 18,300 रुपये में दो गाय, एक बैल और एक बछड़ा खरीदा था। सभी मवेशियों को वे पिक-अप टेंपो से ठाणे जिले के पडघा (Padgha) ले आ रहे थे।
15-20 लोगों ने रोका टेंपो
पुलिस ने बताया कि मवेशियों को बेचने वाली महिला से मिलवाने वाले व्यक्ति को उसके आवास पर छोड़ने के बाद तीनों टेंपो रोककर पानी पीने के लिए रुके थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "इगतपुरी के घोटी (Ghoti Igatpuri) के रहने वाले चेतन सोनवणे (26) ने जब गायों को ले जाते देखा तो उसने अपने साथियों को खबर दी।" सोनवणे भी कथित तौर पर आरबीडी से जुड़ा हुआ हैं।
पैसे मांगने का आरोप
इसके बाद एक जाइलो कार, दो स्विफ्ट कार और सात-आठ बाइक पर सवार होकर 15-20 लोग वहां पहुंचे। पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों ने पहले अंसारी व उसके साथियों से मवेशियों को ले जाने के बदले पैसे मांगे। लेकिन जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो कथित तौर पर आरोपियों ने बांस के डंडों से उन पर हमला कर दिया।
पिटाई के बाद युवक लापता!
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान अकील गुलाम भागने में सफल रहा। पुलिस ने कहा कि इसके बाद हमलावर कथित रूप से अन्य दो को टेंपो के साथ कसारा के घाटनदेवी मंदिर (Ghatandevi Temple Kasara) ले गए। वहां उन्होंने पहले चार मवेशियों को मुक्त कर दिया और फिर लुकमान अंसारी और पप्पू अतीक को डंडों और लोहे की छड़ों से मारना शुरू किया। इस दौरान पप्पू अतीक बेहोश हो गया। पुलिस ने बताया कि जब उसे होश आया तो अंसारी गायब था।
आरोपी बाद में रात करीब 10.45 बजे पप्पू अतीक को इगतपुरी पुलिस स्टेशन ले गए और दावा किया कि वह अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी कर रहा था। फिर उसे इगतपुरी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया।
जब पप्पू अतीक ने पुलिस को आरोपियों की करतूत बताई। जब आरोपियों से अंसारी के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि वह भाग गया है। इलाज के बाद पप्पू अतीक पडघा लौट आया और उसने अंसारी की तालश शुरू की तो पता चला की वह लापता है।
आरोपियों ने पुलिस को किया गुमराह!
10 जून को पप्पू अतीक फिर से इगतपुरी थाने गया और अंसारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी दिन दोपहर करीब ढाई बजे इगतपुरी पुलिस को सूचना मिली कि इगतपुरी में करीब 150 मीटर गहरी खाई में एक शव पड़ा है। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। बाद में मृतक की पहचान अंसारी के रूप हुई।
इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छह गौ-रक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दावा किया है कि अंसारी की मौत खाई में गिरने से हुई। वहीँ, पुलिस ने पप्पू अतीक और उसके साथियों के खिलाफ महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया है।
Published on:
14 Jun 2023 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
