
अजित पवार और शरद पवार
Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाराष्ट्र में भी महाविकास आघाडी (MVA) और बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली हैं। खबर है कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर शुरुआती चर्चा चल रही है। जबकि एमवीए में भी सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर मंथन जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए बुधवार को अहम बैठक की।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सांसद चुने जाने की रणनीति तैयार की है। एनसीपी ने कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है। साथ ही पार्टी युवा नेताओं को भी मौका देगी। इसके तहत एनसीपी ने कोल्हापुर लोकसभा से विधायक हसन मुश्रीफ और हातकणंगले लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के बेटे प्रतीक पाटिल और कर्णसिंह गायकवाड उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। यह भी पढ़े-पुणे उपचुनाव: महाविकास अघाडी में खींचतान बढ़ी, NCP-कांग्रेस से संजय राउत बोले- त्याग करना ही होगा
इसके साथ ही चर्चा है कि पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे को बीड लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा। लेकिन पार्टी ने अब तक किसी भी सीट के उम्मीदवार के नाम की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है। लेकिन आज की बैठक में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा जरुर हुई है।
इस बीच, महाराष्ट्र में लोकसभा के सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाडी में मतभेद साफ देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना गुट के सांसद संजय राउत के हाल के बयानों ने इस विवाद को तूल दिया है। हालांकि, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सीटों के बंटवारे पर नरम रुख अपनाया है और शिवसेना के लिए सीटें छोड़ने के संकेत दिए है।
मालूम हो कि पुणे के दिवंगत बीजेपी सांसद गिरीश बापट के निधन के बाद खाली हुई लोकसभा सीट पर जल्द उपचुनाव की घोषणा होने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले यहां उम्मीदवार उतारने को लेकर एमवीए दलों में जोरदार रस्साकशी शुरू हो गई है। एनसीपी और काग्रेस दोनों ने ही इस सीट पर दावा ठोका है।
Published on:
31 May 2023 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
