25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: नासिक और भुसावल रूट के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 16 सितंबर से फिर पटरी पर दौड़ेगी यह ट्रेन

Devlali-Bhusawal Passenger Train Resume Soon: भुसावल-देवलाली (अप) ट्रेन 16 सितंबर को शाम 5.30 बजे भुसावल से अपनी यात्रा शुरू करेगी। जबकि 11113 देवलाली-भुसावल (डाउन) ट्रेन 17 सितंबर को देवलाली से सुबह 7.20 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 15, 2022

Passenger Train to resume from September 16 Devlali-Bhusawal Passenger Train Resume

देवलाली-भुसावल पैसेंजर ट्रेन फिर होगी शुरू

Nashik Bhusawal New Passenger Train: महाराष्ट्र के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देवलाली-भुसावल पैसेंजर ट्रेन (Devlali-Bhusawal Passenger Train) को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र के नासिक जिले के देवलाली और जलगांव जिले के भुसावल (Bhusawal) के बीच चलते वाली यह पैसेंजर ट्रेन 16 सितंबर से शुरू होगी।

भुसावल मंडल (Bhusawal Division) के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शिवराज मानसपुरे (Shivraj Manaspure) ने कहा कि इस ट्रेन के यात्रियों से सफर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जाएगा। 11114 भुसावल-देवलाली (अप) ट्रेन 16 सितंबर को शाम 5.30 बजे भुसावल से अपनी यात्रा शुरू करेगी। जबकि 11113 देवलाली-भुसावल (डाउन) ट्रेन 17 सितंबर को देवलाली से सुबह 7.20 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह भी पढ़े-Maharashtra: तिरंगा लगाते समय हुआ दर्दनाक हादसा, मुस्लिम शख्स की मौत, जानें पूरा मामला

मध्य रेलवे (Central Railway) के इस निर्णय से देवलाली-भुसावल रूट के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। नई देवलाली-भुसावल पैसेंजर ट्रेन मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट यानि मेमू (MEMU) होगी। यह ट्रेन नासिक रोड रेलवे स्टेशन (Nashik Road Railway Station) से भुसावल के लिए सुबह 7.30 बजे रवाना होगी, जबकि भुसावल से 10.07 बजे पहुंचेगी।