5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: मां की 13वीं के लिए बालियां देने से इनकार करने पर पति ने की पत्नी की हत्या, मामला सामने आते ही हुआ फरार

महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर से शव की दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों को इस घटना के बारे में पता चला। पुलिस ने बताया कि उसके बेटे ने पूरे मामले की जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
crime.jpg

Crime

महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। महाराष्ट्र में शख्स ने मां की तेरहवीं के दिन ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। शख्स ने अपनी मां के लिए कान की बाली मांगी तो पत्नी ने देने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से पति ने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या करने पर उतारू हो गया। अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद से आरोपी पति फरार हो गया है।

इस मामले की जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को दी हैं। इस घटना के बारे में पेल्हार पुलिस थाने के निरीक्षक महेंद्र शेलार ने बताया कि आरोपी शख्स की मां की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी और उसने अंतिम संस्कार करने के लिए अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख दिए थे। यह भी पढ़े: Maharashtra News: शिंदे गुट के MLA संजय गायकवाड ने बीजेपी को दी चेतावनी, कहा- गवर्नर को कहीं और भेजो

बता दें कि इस मामले में पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि फिर शख्स ने 13वें दिन की रस्मों के लिए अपनी पत्नी को कान की बालियां देने को कहा, जो उसके पास मौजूद आखिरी गहना था। पत्नी के इनकार करने पर पति ने शनिवार को उसका गला घोंट कर हत्या कर दी और घर से फरार हो गया। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि घर से शव की दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों को इस घटना के बारे में मालूम हुआ।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक महिला के बेटे ने पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पूरा मामले का उजागर हुआ। उन्होंने कहा कि दंपति के 14 साल के बेटे की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी हैं। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।