scriptभाई-बहन सैकड़ों किमी दूर होटल में गए, दोनों की संदिग्ध मौत! जांच में जुटी पुलिस | Maharashtra news Pune siblings found dead in hotel room | Patrika News
मुंबई

भाई-बहन सैकड़ों किमी दूर होटल में गए, दोनों की संदिग्ध मौत! जांच में जुटी पुलिस

Maharashtra Pune News : एक अधिकारी ने बताया कि मृतक भाई-बहन मूलरूप से पुणे के रहने वाले थे।

मुंबईJan 19, 2025 / 09:47 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra crime news
महाराष्ट्र के पुणे जिले के रहने वाले भाई-बहन की संदिग्ध मौत से बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। हालांकि पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों ने आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। दोनों रविवार सुबह तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे में मृत मिले थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पुणे के 48 वर्षीय दत्तात्रेय बामने (Dattatreya Bamane) और 45 वर्षीय मुक्ता बामने (Mukta Bamane) के तौर पर हुई है। दोनों होटल में ठहरने के लिए पिछले शुक्रवार को आये थे। आज सुबह होटल के कर्मचारियों ने काफी देर तक कमरा बंद पाया तो पुलिस को सूचित किया। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो दोनों के शव बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला, जबकि महिला का शव बिस्तर पर पड़ा था। कमरे से सुसाइड नोट बरादम हुआ है। जिसके मुताबिक दोनों के पास न तो घर था और न ही नौकरी थी। फ़िलहाल अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

युवती को प्यार के जाल में फंसाया, अंतरंग वीडियो बनाया, शादी की और फिर… नरक बन गई जिंदगी!

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है और आगे की जांच के बाद घटना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। फ़िलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि भाई और बहन तिरुवनंतपुरम क्यों आए थे और उन्होंने आत्महत्या क्यों की।
पुलिस उपायुक्त नकुल देशमुख ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा हैं, लेकिन मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। उन्होंने कहा कि शवों को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है। शहर की पुलिस मृतकों के रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए पुणे पुलिस के संपर्क में है।

Hindi News / Mumbai / भाई-बहन सैकड़ों किमी दूर होटल में गए, दोनों की संदिग्ध मौत! जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो