9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra News: एमवीए सरकार में दरकिनार हुए वरिष्ठ अधिकारी की होगी वापसी! रश्मि शुक्ला के नाम की चर्चा

रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। 31 अक्टूबर को रिटायर होने जा रहे हेमंत नगराले के बाद रश्मि शुक्ला सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। ऐसे में पुलिस महानिदेशक पर उनकी नियुक्ति को लेकर विचार किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
rashmi_shukla.jpg

Rashmi Shukla

चर्चित आईपीएस ऑफिसर रश्मि शुक्ला की महाराष्ट्र में वापसी की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी फेरबदल में सरकार उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है। हाल ही में महाराष्ट्र के गृहमंत्रालय ने उनके खिलाफ जारी आपराधिक मामलों को बंद करने का निर्णय लिया था। कहा जाता है कि साल 2014 से 2019 के बीच देवेंद्र फडणवीस के शासन में रश्मि शुक्ला अहम पुलिस ऑफिसर थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मि शुक्ला की संभावित नियुक्ति राज्य में नौकरशाहों को चौंका सकती है। रिपोर्ट की माने तो एक वरिष्ठआईपीएस ऑफिसर ने बताया कि 'प्रथम दृष्टया, ऐसा लग रहा है कि जब उनके खिलाफ मामले बंद किए जा रहे हैं, तो रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र में अपनी वापसी और नई जिम्मेदारी की मांग कर सकती हैं। यह भी पढ़ें: Mumbai News: बीमा के 50 लाख हथियाने के लिए पति-पत्‍नी ने बनाया खास प्लान, पुलिस ने ऐसा किया मामले का खुलासा

मिल सकता है यह पद: बता दें कि रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। 31 अक्टूबर को रिटायर होने जा रहे हेमंत नगराले के बाद रश्मि शुक्ला सबसे वरिष्ठ ऑफिसर हैं। ऐसे में पुलिस महानिदेशक पर उनकी नियुक्ति को लेकर विचार किया जा सकता है। फिलहाल, पुलिस महानिदेशक का पद रजनीश सेठ के पास है। इसके अलावा वह विवेक फंसालकर की जगह मुंबई पुलिस आयुक्त भी बनाई जा सकती हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि हाल ही में राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस नियुक्त हुए फांसलकर को नहीं छड़ेंगे। फांसलकर हमेशा राजनीति से दूर और कानून का पालन करने वाले माने जाते हैं। इसके बाद उन्हें डीजीपी बनाया जा सकता है और सेठ को डीजी (एंटी करप्शन) डीजी नियुक्त किया जा सकता है।

एमवीए सरकार में हो गई थीं दरकिनार: बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के गठबंधन की महाविकास अघाड़ी सरकार आने के बाद रश्मि शुक्ला को दरकिनार कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें सेंट्रल डेप्युटेशन का फैसला किया। एमवीए सरकार ने उनके खइलाफ दो बड़े आपराधिक मामले दर्ज कराए थे। जुलाई में सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी सरकार की वापसी हुई है।

महाराष्ट्र में इसके अलावा कई अहम पोस्ट खाली है। सेठ को डीजीपी बनाए जाने के बाद डीजी (एंटी करप्शन ब्यूरो) पद खाली है। इस साल मई में के वेंकटेशम के रिटायरमेंट के बाद महानिदेशक (होम गार्ड्स) का पद खाली है। साथ ही फांसलकर को मुंबई आयुक्त बनाए जाने के बाद से डीजी (हाउसिंग) खाली है। ऐसे में आशंका कि एमवीए सरकार में दरकिनार हुए आईपीएस ऑफिसरों की वापसी हो सकती है।