9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra News: मंहगाई से परेशान होकर कोल्हापुर के दूल्हे ने ऐसे निकाली बारात, लिखा-अच्छे दिन आ गए

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा हैं। कोल्हापुर जिले में प्रवीण डांगे दो दिन पहले हुई अपनी शादी में साइकिल पर सवार होकर मंडप तक पहुंचे। दरअसल प्रवीण आसमान छूती मंहगाई से परेशान हैं और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।

2 min read
Google source verification
kolhapur_newsss.jpg

Kolhapur News

महाराष्ट्र का कोल्हापुर जिला कुछ अलग कुछ हटके करने के लिए मशहूर है। कुछ महीनों पहले जिले में पानी की दिक्कत को लेकर एक दूल्हा पानी के टैंकर पर बारात लेकर मंडप पहुंचा था। इसी कड़ी में मंहगाई और डीजल-पेट्रोल के आसमान छूते दाम से परेशान होकर जिले के एक अन्य दूल्हा साइकिल से अपनी बारात लेकर मंडप तक पहुंच गया। प्रवीण डांगे नाम का यह दूल्हा एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है।

बढ़ती महंगाई के चलते आज हर आम नागरिक परेशान है। जिसको लेकर अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। हालांकि, कोल्हापुर के डांगे गली में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण डांगे ने सीधे साइकिल से ही अपनी शादी की बारात निकाली और एक अनोखे ढंग से बढ़ती महंगाई के प्रति अपना विरोध किया। फिलहाल प्रवीण डांगे के इस अनोखे अंदाज की पूरे जिले में चर्चा है। यह भी पढ़े: Maharashtra News: बचपन में रोटी के लिए किया संघर्ष, खाने में खाते थे महुआ के फूल; अब बने अमेरिका में साइंटिस्ट

बता दें कि पेशे से सोशल वर्कर प्रवीण डांगे की शादी की चर्चा आज पूरे महाराष्ट्र में है। किसी कार में बैठकर मंडप में जाने की जगह वो साइकिल पर बैठकर अपनी बारात में गए। आज के जमाने में किसी दूल्हे को इस प्रकार से बारात लेकर आता हुआ देख वहां मौजूद हर कोई हैरान था। प्रवीण डांगे ने बताया कि मंहगाई के चलते शादी का भारीभरकम खर्च उठाना काफी मुश्किल था। इसलिए किसी के कार को किराए पर लेने के लिए पैसे भी नहीं बचे थे। जिसकी वजह से साइकिल से ही शादी के लिए आ गया।

प्रवीण डांगे ने बताया कि केवल मैं ही नहीं हर कोई आज सुरसा डायन बनी मंहगाई से परेशान है। लोगों की यह परेशानी सरकार के कानों तक भी पहुंचे। इसलिए मैंने यह कदम उठाया है। प्रवीण डांगे ने अपनी साइकिल पर एक तख्ती भी टांगी हुई थी। जिसमें डीजल और पेट्रोल के दाम भी लिखे हुए थे। इसके साथ ही यह भी लिखा हुआ था कि अच्छे दिन आ गए। प्रवीण डांगे जब साइकिल से बारात लेकर जा रहे थे तब उनके साथ बैंड बाजा बजता हुआ चल रहा था।