22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में विपक्ष का सीट बंटवारा अटका, प्रकाश अंबेडकर बोले- MVA की बैठक में नहीं जाऊंगा

Maharashtra MVA Seat Sharing: प्रकाश आंबेडकर को महाविकास अघाडी ने आज बैठक में नहीं बुलाया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 15, 2024

uddhav_thackeray_and_prakash_ambedkar.jpg

उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर

महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति गठबंधन की तरह विपक्षी दलों के गठबंधन एमवीए में भी सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पा रही है। दोनों खेमों में लगातार बैठकें हो रहीं है। इस बीच, खबर आ रही है कि महाविकास अघाडी (एमवीए) की सीट बंटवारे को लेकर आज शाम अहम बैठक होने वाली है। हालांकि वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया है कि उन्हें एमवीए की बैठक में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया गया है।

प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि उन्हें अभी तक महाविकास अघाडी की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है, इसलिए वह इसमें शामिल नहीं होंगे। इससे साफ है कि वंचित बहुजन आघाड़ी से सीट शेयरिंग को लेकर एमवीए में मतभेद की स्थिति कायम है। यह भी पढ़े-Maharashtra : ‘महायुति’ में 6 सीटों पर फंसा पेंच, राज ठाकरे की भी हो सकती है एंट्री! मंथन जारी

इससे पहले एमवीए में शामिल शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रकाश अंबेडकर महाविकास अघाडी के सदस्य हैं। उन्होंने पहली बैठक में हिस्सा लिया। हमने उन्हें चार सीटों का प्रस्ताव दिया है। आज की बैठक में एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस के बीच बातचीत होगी।“

हाल ही में वंचित बहुजन अघाड़ी ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं को पत्र लिखकर बताया था कि उनकी 27 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं।

चर्चा है कि प्रकाश अंबेडकर की ज्यादा सीटों की मांग के चलते एमवीए में शामिल शिवसेना (उद्धव ठाकरे), एनसीपी-शरदचंद्र पवार और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का गणित बिगड़ गया है। वीबीए ने भी एमवीए में शामिल होने को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। बल्कि राज्य की कई सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।