
शरद पवार का साथ छोड़ने की तैयारी में हैं NCP के ये 3 विधायक?
Maharashtra NCP BRS: महाराष्ट्र में आगामी चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गई हैं। महाराष्ट्र में धीरे-धीरे के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का भी विस्तार हो रहा है। विभिन्न दलों के कई नेता बीआरएस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी सूची में पंढरपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बड़े समर्थक भालके परिवार का भी नाम जुड़ता दिख रहा है। खबर है कि एनसीपी के दिवंगत नेता भारत भालके के बेटे भागीरथ भालके बीआरएस के जाने की तैयारी में है।
राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही है कि भागीरथ भालके जल्द ही एनसीपी छोड़ देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भागीरथ भालके के बीआरएस पार्टी में शामिल होने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति प्रमुख चंद्रशेखर राव का कार्यालय और भालके लगातार संपर्क में है। यह भी पढ़े-पहलवानों के समर्थन में उतरे राज ठाकरे, PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- ‘उन्हें न्याय नहीं मिला तो...’
बता दें कि भारत भालके के निधन के बाद भागीरथ भालके ने एनसीपी से विधानसभा चुनाव लड़ा था। तब उन्हें एक लाख पांच हजार वोट मिले थे। कहा जाता है कि पंढरपुर में भालके के समर्थकों की बड़ी संख्या हैं। इसलिए अगर भागीरथ भालके एनसीपी छोड़ के चंद्रशेखर राव की पार्टी में जाते हैं तो पंढरपुर में पवार को बड़ा झटका लगेगा।
कुछ महीनों पहले ही के चंद्रशेखर राव की बीआरएस पार्टी ने महाराष्ट्र की राजनीति में एंट्री मारी है। तब से बीआरएस में कई दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए है। यहां तक कि पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव भी बीआरएस के साथ चले गए हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा और उसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में बीआरएस का राज्य में मजबूत होना अन्य दलों के लिए खतरे की घंटी है। क्योकि महाराष्ट्र में बीआरएस धीरे-धीरे अपनी ताकत बढ़ाती दिख रही हैं।
कौन है हर्षवर्धन जाधव?
हर्षवर्धन जाधव राज ठाकरे की मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के पूर्व विधायक हैं। वह औरंगाबाद जिले की कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीते थे। उसके बाद मनसे के भीतर विवाद के कारण वह शिवसेना में शामिल हो गए। उसके बाद जाधव ने शिवसेना के टिकट पर चुनाव जीता था। हालाँकि, वह शिवसेना में भी अधिक समय तक नहीं टिके। उसके बाद उन्होंने अपनी शिवस्वराज्य बहुजन पार्टी बनाई। पिछले लोकसभा चुनाव में हर्षवर्धन जाधव निर्दलीय के तौर पर चुनावी रण में उतरे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था।
Published on:
03 Jun 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
