31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, बोलीं-भाजपा की पीठ में घोंपा खंजर

महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अक्सर शिवसेना पर हमलावर रहने वाली अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की पीठ में खंजर घोंपा है।

2 min read
Google source verification
Navneet Rana Attacks Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray

नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शुरू हुआ सियासी संग्राम खत्म होता नहीं दिख रहा है। लगातार राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। इन सब के बीच अक्सर शिवसेना पर हमलावर रहने वाली अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे पर फिर हमला बोला है। राणा ने कहा कि उद्धव ने भाजपा की पीठ में खंजर घोंपा है।

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने ढाई साल में महाराष्ट्र को डूबा दिया है। साथ ही बीजेपी के पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है। सांसद ने इस दौरान संजय राउत पर ही तीखा प्रहार किया है।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Politics: CM एकनाथ शिंदे और बागियों पर शिवसेना ने फिर साधा निशाना, सामना में कही ये बड़ी बात

राणा ने कहा कि संजय राउत की आवाज खुद के स्वार्थ के लिए है। अमरावती के सांसद के इस बयान के बाद शिवसेना की तरफ से भी पलटवार हो सकता है। इससे पहले संजय राउत को ईडी ने जब गिरफ्तार किया तो नवनीत राणा ने कहा था कि यह एक्शन तो ईडी को कई महीने पहले ही कर देना चाहिए था।

सांसद ने कहा था कि पात्रा चॉल समेत कई जगहों पर स्कैम किया गया है। राणा ने कहा कि संजय राउत 25 से 30 कंपनियों में पार्टनर हैं और उनके साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे थे। वे यहीं नहीं रुकी और कहा कि कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को भ्रष्टाचार के जरिए खाने वालों के खिलाफ ईडी को कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है।

गौर हो कि महाराष्ट्र में नई सरकार आने के बाद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा अदालत की कार्यवाही से गायब रहे हैं। जिसके चलते मुंबई पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दायर कर दंपत्ति की जमानत रद्द करने की मांग की है। जिसके बाद मुंबई की विशेष अदालत ने राणा दंपत्ति को फटकार लगाई है।