
महाराष्ट्र एपीएमसी चुनाव
Nanded APMC Election: महाराष्ट्र में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में पक्ष-विपक्ष की अब तक कई बैठके हो चुकी है। इस बीच, नांदेड जिले की कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के चुनाव के नतीजे सामने आये है। जिसमें सत्ताधारी दल को जीत हासिल हुई है।
नांदेड जिले में कंधार कृषि उपज बाजार समिति चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और महायुति के नेतृत्व वाले पैनल ने शानदार जीत हासिल की है। बलिराजा परिवर्तन पैनल ने 18 में से 10 सीटें हासिल कर कृषि उपज बाजार समिति पर कब्जा जमा लिया है। यह भी पढ़े-उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिवसेना आक्रामक, महाराष्ट्र में एंट्री रोकने की मांग, मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज
जबकि शेतकरी कामगार पक्ष (शेकाप)-कांग्रेस के नेतृत्व वाले शेतकरी विकास पैनल को 7 सीटों पर सफलता मिली है। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने एक सीट पर जीत का परचम फहराया है।
दिलचस्प बात यह है कि कंधार कृषि उपज बाजार समिति का चुनाव बीजेपी सांसद प्रताप पाटिल चिखलीकर और उनके रिश्तेदार व शेकाप विधायक श्याम सुंदर शिंदे के बीच प्रतिष्ठा का विषय बन गया था। इस चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई थी।
कंधार एपीएमसी चुनाव (Kandhar APMC Election) के तहत रविवार को 18 सीटों पर मतदान हुआ था। इस चुनाव में कुल 57 उम्मीदवार मैदान में थे। APMC चुनाव में महायुति के खिलाफ शेकाप और कांग्रेस के अलावा वंचित-बीआरएस-शिवसेना ठाकरे गुट भी रण में था। लेकिन सांसद प्रताप पाटिल चिखलीकर और उनकी बहू शेकाप विधायक श्याम सुंदर शिंदे प्रतिष्ठित हो गए। सांसद प्रताप पाटिल के नेतृत्व वाले पैनल ने बाजी मारी।
बीजेपी एमपी चिखलीकर गुट के शाहूराज जनार्दनराव गोरे (413 वोट), शंकरराव धोंडीबाराव पाटिल (413 वोट), वेंकट तुकाराम पाटिल (386 वोट), काशीनाथ श्रीराम वरफडे (392 वोट), सुभाष शंकरराव देशमुख (428 वोट), बालाजी खंडोजी (423 वोट), सुधाकर शिवाजीराव (414 वोट), शैलेश सांभराव बोरलेपवार (184 वोट), नारायण कालबा गायकवाड (432 वोट) और मारोती सटवाजी पंढरे (445 वोट) ने जीत हासिल की है।
बीआरएस का खुला खाता
मुख्य तौर पर दो अलग-अलग दलों से ताल्लुक रखने वाले रिश्तेदारों के बीच हुए इस चुनाव में तेलंगाना के सीएम केसीआर की BRS पार्टी ने भी खाता खोल लिया है। बीआरएस पार्टी के भागवत कांबले ने जीत हासिल की है। उन्हें हमाल मापारी निर्वाचन क्षेत्र से जीत मिली है।
Published on:
05 Sept 2023 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
