
अजित पवार ने अधिकारियों को दी खुली चेतावनी
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से शुरू हुआ सियासी घमासान अब तक खत्म नहीं हुआ है। लगातार सियासी बयानबाजी का भी दौर जारी है। इसी कड़ी में अब एनसीपी नेता अजित पवार ने सरकारी अधिकारियों को चेताया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी के दबाव के आगे नहीं झुकें। साथ ही दबाव में आकर गलत काम न करें।
गौर हो कि अजित पवार ने सरकारी अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी किसी के दबाव के आगे नहीं झुकें और गलत काम न करें। ताकतवर की सरकार जाएगी। हम कब सत्ता में आएंगे ये पता भी नहीं चलेगा। पवार ने चेतावनी दी है कि अगर मुझे उस समय पता चलता है कि किसी अधिकारी ने गलत किया है, या जानबूझकर हमारे लोगों को परेशान किया है, तो उसकी खैर नहीं।
एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि अगर हमारे आदमियों ने कोई गलत काम किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें, मुझे कुछ नहीं कहना है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए अधिकारियों को पवार ने यह चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि दिन बदल रहे हैं। हम कब सत्ता में आएंगे पता भी नहीं चलेगा।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना से एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। साथ ही उद्धव की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। जिसके बाद शिंदे ने भाजपा के सहयोग से सरकार बनाई और मुख्यमंत्री बने।
Published on:
03 Oct 2022 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
