6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: अगर मुझे पता चला कि जानबूझकर हमारे लोगों को परेशान किया है तो…, जानें अजित पवार ने किसे दी खुली चेतावनी

महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी लगातार तेज है। सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने खुली चेतावनी दी है। उन्होंने एक बयान में कहा कि अगर मुझे पता चला कि जानबूझकर हमारे लोगों को परेशान किया है तो...

less than 1 minute read
Google source verification
ajit_pawar.jpg

अजित पवार ने अधिकारियों को दी खुली चेतावनी

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से शुरू हुआ सियासी घमासान अब तक खत्म नहीं हुआ है। लगातार सियासी बयानबाजी का भी दौर जारी है। इसी कड़ी में अब एनसीपी नेता अजित पवार ने सरकारी अधिकारियों को चेताया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी के दबाव के आगे नहीं झुकें। साथ ही दबाव में आकर गलत काम न करें।

गौर हो कि अजित पवार ने सरकारी अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी किसी के दबाव के आगे नहीं झुकें और गलत काम न करें। ताकतवर की सरकार जाएगी। हम कब सत्ता में आएंगे ये पता भी नहीं चलेगा। पवार ने चेतावनी दी है कि अगर मुझे उस समय पता चलता है कि किसी अधिकारी ने गलत किया है, या जानबूझकर हमारे लोगों को परेशान किया है, तो उसकी खैर नहीं।

यह भी पढ़ें-Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, फडणवीस ने कहा- इस मामले पर सरकार गंभीर

एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि अगर हमारे आदमियों ने कोई गलत काम किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें, मुझे कुछ नहीं कहना है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए अधिकारियों को पवार ने यह चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि दिन बदल रहे हैं। हम कब सत्ता में आएंगे पता भी नहीं चलेगा।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना से एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। साथ ही उद्धव की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। जिसके बाद शिंदे ने भाजपा के सहयोग से सरकार बनाई और मुख्यमंत्री बने।