8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में पालक मंत्री को लेकर विवाद गहराया, वरिष्ठ नेता ने छोड़ा पद, फडणवीस की टेंशन बढ़ी!

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 05, 2025

Devendra Fadnavis Guardian minister

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में पालक मंत्री (Guardian Minister) पद को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है। बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख की हत्याकांड मामले में चौतरफा घिरने के बाद एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस खबर को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि अब अजित पवार की एनसीपी के खेमे से एक और बड़ी खबर सामने आई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और वैद्यकीय शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif) ने वाशिम जिले के पालक मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। वहीं, एनसीपी नेता व कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है। इन वजहों से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।

जानकारी के मुताबिक, हसन मुश्रीफ के पास वाशिम जिले के पालक (संरक्षक) मंत्री की जिम्मेदारी थी, इसके अलावा वे वैद्यकीय शिक्षा विभाग का कार्यभार भी संभाल रहे थे। सूत्रों का कहना है कि मुश्रीफ ने अपने इस फैसले के पीछे वजह यह बताई कि वे लगातार कोल्हापुर, मुंबई और वाशिम के बीच 800 किमी का लंबा सफर नहीं कर सकते हैं। 70 वर्षीय नेता ने यह नाराजगी एनसीपी प्रमुख अजित पवार के सामने भी जताई और उनसे पालक मंत्री पद से मुक्त करने का निवेदन किया।

अब वाशिम जिले को जल्द ही नया पालक मंत्री मिल सकता है। ऐसी अटकलें हैं कि अजित पवार गुट के युवा और खेल मंत्री दत्तात्रय भरणे को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

एनसीपी के कई मंत्रियों ने पहले ही इस बात पर नाराजगी जताई थी कि बीजेपी और शिवसेना के अधिकतर मंत्रियों को उनके गृह जिले की जिम्मेदारी दी गई, जबकि एनसीपी के मंत्रियों को दूर-दराज के जिलों का कार्यभार सौंपा गया।

यह भी पढ़े-कपड़े उतारे, रॉड से पीटा और फिर…. सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या की तस्वीरें देख रो पड़ा भाई

माणिकराव कोकाटे पर भी इस्तीफे का दबाव

इधर, धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद अब कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ 30 साल पुराने एक अदालती मामले में सुनवाई चल रही है और आज के फैसले से उनका मंत्री पद ही नहीं, बल्कि विधायक पद भी खतरे में पड़ सकता है। कुछ ही समय में इस पर अदालत का फैसला आ सकता है।

एक ओर जहां हसन मुश्रीफ ने वाशिम के पालक मंत्री पद से हटने का फैसला किया है, वहीं रायगढ़, नासिक के पालक पद को लेकर महायुति के बीच पहले से घमासान मचा हुआ है। ऐसे में पालक मंत्री पद को लेकर सीएम फडणवीस का सिरदर्द बढ़ना तय है।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को 2 साल की सजा, मंत्रीपद के साथ विधायकी भी खतरे में