26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय राउत के बिगड़े बोल, उद्धव पर निशाना साधने वाले मंत्री को बताया BJP का दलाल

Maharashtra Politics : संजय राउत ने कहा, शिवसेना एक पवित्र विचारधारा पर बना दल है। पांच-पच्चीस लोगों को तोड़ने से पार्टी नहीं खत्म होती। बीजेपी नेता की दस पीढ़ियां भी शिवसेना को खत्म नहीं कर पाएंगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 03, 2025

Sanjay Raut Maharashtra Politics

शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत

Sanjay Raut: बीजेपी नेता और मंत्री गिरीश महाजन (Girish Mahajan) को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हाल ही में नासिक में महाजन ने कहा था कि उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) खत्म होने की कगार पर है और अगले आठ दिनों में उनके साथ कोई नहीं बचेगा। उनके इस बयान पर अब शिवसेना (यूटीबी) सांसद संजय राउत ने तीखा पलटवार किया है।

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “सबसे पहले ये तय करें कि गिरीश महाजन की पार्टी खुद जमीन पर बची भी है या नहीं। एक समय भाजपा पवित्र लोगों की पार्टी थी, आज इस पार्टी को दलाल, भ्रष्ट लोग और ठेकेदार चला रहे हैं और ये लोग हमारी पार्टी को मिटाने निकले हैं। जिनके पास पुलिस है, पैसा है, वे इन ताकतों का इस्तेमाल कर लोगों को डराकर पार्टी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए भाजपा ने जो दलाल नियुक्त किए हैं, गिरीश महाजन उन्हीं में से एक हैं। जिस दिन सत्ता हमारे पास होगी, सबसे पहले दल बदलने वाला इंसान गिरीश महाजन ही होंगे।”

यह भी पढ़े-‘हां हो गई चूक’, 11वीं किस्त के इंतजार के बीच लाडकी बहिन योजना को लेकर वित्त मंत्री ने कही बड़ी बात

'पार्टी बदलने के लिए तैयार थे...डरपोक'

उन्होंने यह भी दावा किया कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, उस समय गिरीश महाजन खुद पार्टी बदलने के लिए तैयार थे। महाविकास आघाडी (MVA) की सरकार के दौरान जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तब गिरीश महाजन के घोटालों की जांच शुरू हुई थी। उस समय वे (महाजन) पार्टी बदलने के लिए तैयार थे। राउत ने बताया कि तब महाजन की ओर से संदेश भेजे जा रहे थे कि वह राजनीति छोड़ देंगे, शांत बैठेंगे। राउत ने बीजेपी नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग एक नंबर के डरपोक हैं।

'बीजेपी को डुबो देंगे'

राउत ने गिरीश महाजन पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना ने ही उन्हें राजनीति करना सिखाया है। उन्होंने कहा, “सभी का समय आता है। आज आप जिस भाषा में बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को जमींदोज करने की बात कर रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए। आप कौन थे राजनीति में? हमारे कुछ लोग उनके साथ खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं, हम उन पर नजर रखे हुए हैं। महाजन की भाषा उनके ही दल को डुबो देगी।”

'शिवसेना जमींदोज नही होगी'

संजय राउत ने दो टूक कहा, “शिवसेना को खत्म करना किसी के बस की बात नहीं। अब तक कई लोग पार्टी छोड़ चुके हैं, लेकिन कोई इसे खत्म नहीं कर पाया। अमित शाह ने भी शिवसेना को खत्म करने के लिए खूब जोर लगाया, क्योंकि उन्हें महाराष्ट्र को मिटाना है। और गिरीश महाजन उनके ही मोहरे हैं। ये मराठी विरोधी और महाराष्ट्र विरोधी लोग हमें मिटा नहीं सकते।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी एक पवित्र विचारधारा पर बनी है। पांच-पच्चीस लोगों को तोड़ने से कोई पार्टी नहीं खत्म होती। गिरीश महाजन की दस पीढ़ियां भी शिवसेना को खत्म नहीं कर पाएंगी।”


बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग