26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: CM शिंदे के दिल्ली दौरे पर विपक्ष हमलावर, उदय सामंत ने पलटवार कर कही ये बात

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर विपक्ष हमलावर है। इसके साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे पर भी विपक्ष निशाना साधा रहा है। इन सब के बीच शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत ने विपक्ष के हमले पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सीएम का दिल्ली दौरा उनके काम का हिस्सा है।

2 min read
Google source verification
Shinde Camp's MLA Uday Samant Reply in Opposition Remark on CM Delhi Visit

CM शिंदे के दिल्ली दौरे पर विपक्ष के हमले पर उदय सामंत ने किया पलटवार

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार न होने के कारण विपक्ष हमलावर है। साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे पर भी विपक्ष ने हमला बोला है। विपक्ष के हमलों पर शिंदे गुट के प्रवक्ता उदय सामंत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा सीएम के काम का ही हिस्सा है।

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बातचीत के दौरान शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा। विपक्षी द्वारा सीएम शिंदे के दिल्ली दौरे पर किये जा रहे हमले का भी सामंत ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विरोधियों द्वारा आलोचना करना लोकतंत्र का एक हिस्सा है। लेकिन सीएम का दिल्ली दौरा उनके काम का हिसा है। सामंत ने इस बयान से आदित्य ठाकरे को सीधा जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें-Maharashtra: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार में देरी को लेकर अजित पवार ने सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

सामंत ने यह भी साफ कर दिया कि मंत्रिमंडल का विस्तार कोर्ट में सुनवाई की वजह से नहीं रुका हुआ है। इससे पहले राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर एनसीपी नेता अजित पवार ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि दिल्ली से हरी झंडी नहीं मिली है।

वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एक बयान में यह भी कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के चलते राज्य सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Politics: कैबिनेट विस्तार में देरी और सचिवों के अधिकार को लेकर विपक्ष ने बोला सरकार पर हमला, CMO ने कही ये बात

गौर हो कि महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के बाद शिवसेना से एकनाथ शिंदे के बगावत के कारण उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था और महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। जिसके बाद 30 जून को शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली। साथ ही बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने थे।

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग