30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: ‘हम हमेशा कुर्बानी नहीं देंगे’, शिवसेना उद्धव गुट ने रांकपा-कांग्रेस को दिखाए तीखे तेवर

Shiv Sena UBT: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव को लेकर एमवीए में भ्रम का माहौल है और उनकी पार्टी हमेशा ‘कुर्बानी’ नहीं दे सकती है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 17, 2023

uddhav_thackeray_a.jpg

उद्धव ठाकरे का BJP पर बड़ा हमला

Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) में मतभेद खुलकर सामने आ गया है। एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर एमवीए में खींचतान दिखी। इस बीच शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि उद्धव गुट हमेशा कुर्बानी देने के लिए तैयार नहीं है।

मुंबई में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव को लेकर एमवीए में भ्रम का माहौल है और उनकी पार्टी हमेशा ‘कुर्बानी’ नहीं दे सकती है। राउत ने बताया कि शिवसेना (उद्धव गुट) ने नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटिल को समर्थन करने का फैसला किया है. शुभांगी ने उद्धव ठाकरे से समर्थन मांगा है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव: नासिक में बैकफुट पर कांग्रेस, सुधीर तांबे को पार्टी से किया सस्पेंड

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, “इन चुनावों के माध्यम से हमने उम्मीदवारों के चयन और अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों को लेकर एमवीए में स्पष्ट रूप से भ्रम देखा. हमें भविष्य में बहुत संभलकर चलना होगा और ऐसा भ्रम नहीं पैदा होना चाहिए। एमवीए के घटक दलों को यही सबक लेना है।”

उन्होंने कहा कि शिवसेना (उद्धव गुट) के सदस्य गंगाधर नकाडे (नागपुर शिक्षक सीट) ने पार्टी के निर्देश के बाद अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। राउत ने बताया कि उद्धव ठाकरे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के बीच बातचीत के बाद कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अदबले को नागपुर सीट से समर्थन देने का फैसला किया गया है।

उन्होंने कहा, “नागपुर सीट शिवसेना (यूबीटी) के लिए पहले छोड़ी गई थी, लेकिन फिर बलिदान करने की जिम्मेदारी शिवसेना (यूबीटी) पर आ गई और हम ‘विपक्षी एकता’ जैसे महान शब्दों को महत्व देते हुए ऐसा करते आ रहे हैं। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा और हम आगामी समय में अपने रुख पर फैसला करेंगे।”

बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव 30 जनवरी को होंगे और गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। विधान परिषद के पांच सदस्यों का कार्यकाल 7 फरवरी को समाप्त होगा। इसमें दो स्नातक से और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। इन सीटों को भरने के लिए मतदान 30 जनवरी को होगा, जबकि वोटों की गिनती 2 फरवरी को होगी।