6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण किसे मिलेगा? जल्द आएगा फैसला, EC के सामने उद्धव गुट के पास पक्ष रखने के लिए बचे सिर्फ इतने घंटे

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इसी बीच सूबे की सियासत के लिए आज का दिन खास है। शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पर किसका हक है। इसे लेकर जल्द फैसला आ सकता है। दरअसल चुनाव आयोग के सामने उद्धव गुट को अपना पक्ष रखने के लिए सिर्फ आज तक का वक्त है।

2 min read
Google source verification
BMC Rejected Application for Dussehra Rally in Shivaji Park

उद्धव और शिंदे गुट को बीएमसी ने दिया बड़ा झटका

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनीतिक संग्राम कब खत्म होगा यह कहना अभी मुश्किल है। शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण को लेकर उद्धव और शिंदे गुट आमने-सामने हैं। इसी बीच खबर है कि शिवसेना के धनुष-बाण पर किसका अधिकार है, इस पर चुनाव आयोग जल्द फैसला देने जा रहा है। उद्धव ठाकरे गुट को अपना पक्ष रखने के लिए आज का समय दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस जवाब के बाद ही इलेक्शन कमीशन कोई निर्णय दे।

ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने शिवसेना को आज दोपहर 2 बजे तक सबूत पेश करने का आदेश दिया है। दरअसल उद्धव गुट को आयोग का निर्देश शुक्रवार को तब आया जब शिंदे खेमे ने एक ज्ञापन सौंपकर मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के नजदीक होने के चलते 'धनुष-बाण' चुनाव चिह्न आवंटित करने की मांग की। इसके बाद चुनाव आयोग शिवसेना के उद्धव खेमे को लिखे एक पत्र में उनसे जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ 8 अक्टूबर को दोपहर दो बजे तक जवाब देने के लिए कह दिया।

यह भी पढ़ें-Maharashtra News: इलेक्शन कमीशन के पत्र पर उद्धव ठाकरे ने दिया जवाब, कहा- शिंदे नहीं कर सकते चुनाव चिन्ह पर दावा

गौर हो कि इससे पहले दोनों पक्षों को चुनाव आयोग ने 7 अक्टूबर को दस्तावेज जमा करने के लिए कहा था। आयोग के समक्ष शिंदे गुट ने दस्तावेज सौंप कर चुनाव चिन्ह पर अपना दावा पेश किया गया है। लेकिन ठाकरे खेमे की तरफ से अब तक कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया है। इलेक्शन कमीशन ने उद्धव ठाकरे खेमे को एक पत्र जारी कर बताया कि शिंदे गुट ने पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग की है।

दूसरी तरफ मुंबई के अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन भी दाखिल किया जाना है। इससे पहले 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को यह तय करने का आदेश दिया था कि असली शिवसेना को लेकर जारी घमासान पर फैसला करें। आयोग ने उद्धव ठाकरे से यह भी कहा कि अगर आठ अक्टूबर तक 2 बजे तक जवाब नहीं आया तो आयोग इस केस में उचित एक्शन लेगा।