30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: बागी उदय सामंत की कार पर हमले के बाद उद्धव ठाकरे की चेतावनी, कहा- अब तक गुलाब देखा है, अब कांटे देखो

Maharashtra Political News: एक तरफ आज शिवसेना और शिंदे समूह के बीच विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, तो वहीँ जलगांव से अनेक शिवसेना कार्यकर्ता मातोश्री में जमा हुए थे। इस दौरान मातोश्री से बाहर आकर उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने न केवल शिंदे गुट बल्कि बीजेपी पर भी कटाक्ष किया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 03, 2022

uddhav_thackeray_a.jpg

उद्धव ठाकरे का BJP पर बड़ा हमला

Shiv Sena Crisis: शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी के शिंदे गुट और बीजेपी (BJP) पर जुबानी हमला तेज कर दिया है। बीते कई दिनों से वें अपने हर बयान में बागी विधायकों की आलोचना कर रहे हैं। आज भी उन्होंने एक सियासी कार्यक्रम से बागियों पर निशाना साधा है।

शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट के खिलाफ नई लड़ाई की हुंकार भरते हुए कहा “अब हमारे बीच दो-तीन स्तरों पर लड़ाई चल रही है। हम अब रस्ते की लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे। कोर्ट में एक और सुनवाई होगी। अब तीसरी लड़ाई कागजी होने जा रही है।“ यह भी पढ़े-Maharashtra Politics: उद्धव-शिंदे गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कल सुबह फिर आमने-सामने होंगे दोनों पक्ष

एक तरफ आज शिवसेना और शिंदे समूह के बीच विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, तो वहीँ जलगांव से अनेक शिवसेना कार्यकर्ता मातोश्री में जमा हुए थे। इस दौरान मातोश्री से बाहर आकर उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने न केवल शिंदे गुट बल्कि बीजेपी पर भी कटाक्ष किया।

उन्होंने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं से शिवसेना का शपथ पत्र और सदस्यता संभाल कर रखने की अपील की। उन्होंने कहा “हमारे वकील कोर्ट में लड़ रहे हैं। मैं न्याय के देवता पर विश्वास करता हूं। आज तक शिवसेना को तोड़ने की कोशिशें होती रही हैं लेकिन अब शिवसेना को खत्म करने की कोशिशें हो रही हैं। इसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद कहा है। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि उन्हें पता नहीं है, शिवसेना ने ऐसी अपीलों को रौंदा है और भगवा फहराया है।“

उद्धव ठाकरे ने जेपी नड्डा के बयान का जिक्र करते हुए कहा "राजनीति में हमेशा हार जीत होती है। कभी कोई जीतता है तो कभी कोई हारता है। लेकिन राजनीति में किसी ने कभी किसी को खत्म करने की बात नहीं की। जो दूसरो को खत्म करने की बात बोलता है वह पहले समाप्त होता है।“

अपने पूर्व सहयोगी बीजेपी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा “बीजेपी पूरी हायब्रीड हैं, उनके पास ऐसे लोग हैं जिन्होंने 30-30 साल तक दूसरी पार्टी में काम किया है। उनका अपना कुछ नहीं है। इसलिए उनका कोई राजनीतिक वंश, कोई विचारधारा नहीं है।“

उन्होंने आगे कहा “जिन्हें बड़ा किया वे साथ नहीं हैं, लेकिन उन्हें बड़ा बनाने वाले मेरे साथ है। अब तक उन्होंने गुलाब देखे हैं। अब कांटे देखेंगे। गुलाब का पेड़ मेरे पास है। बीजेपी गुलाब देख रही थी, उन्हें पता चल जाएगा कि मेरे पास उसका पेड़ था, इसलिए उन्हें अब कांटे लगेंगे। लेकिन मेरे पेड़ में फिर से नए गुलाब खिलेंगे।“

एक दिन पहले ही शिवसेना के बागी विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत की कार पर कथित हमले के सिलसिले में उद्धव गुट के नेताओं को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पार्टी की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष और हिंगोली से पार्टी के नेता सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि पुणे शहर के कटराज इलाके में मंगलवार रात करीब नौ बजे एक ट्रैफिक सिग्नल पर अज्ञात लोगों ने सामंत की कार पर हमला किया था। सामंत के वाहन को घेरने की कोशिश कर रही भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।