5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में अगले चार दिन होगी मूसलाधार बारिश, मुंबई-पुणे समेत इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Maharashtra Rain: बांग्लादेश तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। इसका असर महाराष्ट्र के मौसम पर पड़ेगा और अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 01, 2023

mumbai_monsoon_update_24_june.jpg

मुंबई में आज आ सकता है मॉनसून, IMD ने दी बड़ी अपडेट

Mumbai Pune Weather Update: महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में मानसून गतिविधियां फिर से सक्रिय होने की संभावना हैं। मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों में राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है। बांग्लादेश तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक गंभीर निम्न दबाव का क्षेत्र (Deep Depression) विकसित हो रहा है। इसलिए संभावना है कि पिछले दो दिनों से रुकी बारिश एक बार फिर जोर पकड़ेगी।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, डिप्रेशन का असर महाराष्ट्र के मौसम पर पड़ेगा और अगले चार से पांच दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को रत्नागिरी, सतारा और सिंधुदुर्ग जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान खासकर घाट क्षेत्रों में भीषण बारिश हो सकती है और इसलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: जुलाई की तरह अगस्त में भी होगी झमाझम बारिश? जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा


किस जिले के लिए कब है अलर्ट?

वहीँ, बुधवार को मुंबई, ठाणे, पुणे, पालघर, रायगढ़, कोल्हापुर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। वहीँ, विदर्भ के सभी जिलों में आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने व बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट दिया गया है।

बुधवार यानी 2 अगस्त को मुंबई, ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, नांदेड, गढ़चिरौली, गोंदिया में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पुणे (घाट क्षेत्रों में), रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा (घाट क्षेत्रों में) के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।

जबकि गुरुवार को ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और पुणे (घाट क्षेत्रों में) और सतारा (घाट क्षेत्रों में) जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर समेत उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगस्त-सितंबर में औसत से कम बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में अगले दो महीनों में औसत से कम बारिश होने का अनुमान जताया गया है। IMD ने भविष्यवाणी की है कि महाराष्ट्र में अगस्त का महीना शुष्क रहेगा। जबकि अगस्त के पहले सप्ताह के बाद राज्य में अच्छी बारिश की संभावना कम है।