
मराठा आंदोलन में भड़की हिंसा
Satara Communal Clash: महाराष्ट्र के सतारा जिले की खटाव (Khatav) तालुका में आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भारी बवाल हुआ है। बीती रात दो समुदायों के बीच पथराव और आगजनी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि कम से कम तीन लोग जख्मी हुए है। तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है। जबकि इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास नहीं करने और शांति बहाली में मदद करने की अपील की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सतारा जिले के खटाव तालुका के पुसेसावली गांव (Pusesavali Village) में कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर रविवार रात साढ़े 9 बजे के करीब सांप्रदायिक झड़प हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन अन्य घायल हो गए। हालांकि अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: मराठवाडा में रोज 3 किसान कर रहे आत्महत्या, कृषि मंत्री के जिले का सबसे बुरा हाल
धारा 144 लागू
सतारा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक झड़प के दौरान गंभीर रूप से घायल हुआ था। कुछ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए सतारा जिला प्रशासन ने क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित (Satara Internet Service Suspended) कर दी हैं। साथ ही एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू की है।
उपद्रवियों पर कार्रवाई शुरू
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दो समुदायों के बीच झड़पें सतारा जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर स्थित पुसेसावली गांव में रात में हुईं। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर किये गए विवादित पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। इस दौरान उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की। जिसमें कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई दुकानों और वाहनों को भी निशाना बनाया गया है। पुलिस हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने कहा, एक समुदाय के कुछ युवाओं द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद गांव में दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया जिससे कल रात साम्प्रदायिक झड़पें हुई। हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने लोगों से किसी अफवाह के झांसे में न आने का अनुरोध किया हैं। पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुए है।
अफवाह से बचने की अपील
वहीँ, इस घटना पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ''सतारा जिले के पुसेसावली की घटना दुखद है। जनता से मेरी अपील है कि कृपया किसी भी अफवाह का शिकार न बनें। हमें समाज में सद्भाव और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग का सहयोग करना चाहिए।
Published on:
11 Sept 2023 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
