जानकारी के मुताबिक, गोंदिया के करंजा इलाके (Karanja) में सोमवार को एक घर में कोबरा देखे जाने के बारे में उन्हें फोन आया तो वह सांप को रेस्क्यू करने तुरंत मौके पर पहुंचे। सुनील नागपुरे ने बड़ी सावधानी से सांप को पकड़ भी लिया था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
कोबरा के काटे जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार (7 अगस्त) को उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुनील सांपों को सकुशल पकड़ कर उन्हें जंगल में छोड़ देते थे।
बचाव अभियान के दौरान कोबरा के काटने से 44 वर्षीय स्नेक कैचर की मौत-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करंजा में एक घर में कोबरा सांप निकलने के बारे में सूचना मिलने के बाद नागपुरे मौके पर पहुंचे। जब वह कोबरा को पकड़कर थैले में रखने की कोशिश कर रहा थे, तभी उसने उनके दाहिने हाथ पर काट लिया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नागपुरे को कोबरा द्वारा काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।