28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagpur: क्या सोलर इंडस्ट्रीज में धमाके के पीछे कोई साजिश थी? जांच में जुटी ATS, भारी पुलिस बल तैनात

Nagpur Solar Company Explosion: आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और खुफिया एजेंसियां इस धमाके की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 18, 2023

solar_industries_blast.jpg

सोलर इंडस्ट्रीज में धमाके के बाद का मंजर

Solar Industries Explosion: महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार सुबह विस्फोटक बनाने वाली कंपनी ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ में हुए भीषण विस्फोट में नौ लोगों की जान चली गयी। इस भयावह हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और खुफिया एजेंसियों ने इस बात की भी जांच शुरू कर दी है कि इस विस्फोट के पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं थी। एटीएस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।

रविवार सुबह 9 बजे के करीब कोंढाली पुलिस स्टेशन की सीमा में बाजारगाव में सोलर ग्रुप की इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड यूनिट में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट की जानकारी मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों की टीमें बाजारगाव पहुंची। वरिष्ठ एटीएस अधिकारियों ने लगभग विस्फोटित इकाई की बाहरी सुरक्षा प्रणाली के साथ-साथ इसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: एक्सप्लोसिव कंपनी में उजड़े घर, किसी ने कमाने वाला गंवाया, तो किसी के सिर से उठा मां का साया


एक्शन मोड ATS?

एटीएस टीम ने करीब चार घंटे तक पूरे इलाके का गहन निरीक्षण किया. यूनिट में हुई हर गतविधि की पड़ताल की। हालांकि कुछ भी संदिग्ध मिलने की सूचना फ़िलहाल नहीं मिली है। विस्फोट में मारे गये नौ कर्मचारियों और उनके परिजनों के बारे में भी जानकारियां जुटाई जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसटीएस टीम ने घटना से पहले के चार घंटे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पिछले दो दिनों में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में आये अधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य व्यक्तियों के नाम एवं पते, किस समय वे आये, कितनी देर रुके, कितनी देर बाहर रहे, सभी जानकारियां एकत्र की जा रही है. एसटीएस ने उनके नाम और पते भी लिए है।

सोलर दो हजार एकड़ में फैला हुआ है। विस्फोटित इकाई में तार की बाड़ लगी हुई है। कंपनी को रक्षा उत्पादों का बड़ा ठेका मिला है। इसलिए खुफिया एजेंसियों के साथ सेना ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है। धमाके की हर तरह से जांच चल रही है।

सोलर इंडस्ट्रीज के बाहर भारी सुरक्षा तैनात-

जनवरी में ब्लैक कैट और अल्फा फाइव नाम के साइबर अपराधियों ने सोलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वेबसाइट पर साइबर हमला किया था। रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी पर साइबर हमले के चलते सीबीआई ने भी इस मामले का संज्ञान लिया था। इसलिए इसकी भी जांच की जा रही है कि क्या साइबर हमले का रविवार को हुए विस्फोट से कोई लेना-देना है या नहीं।