
Practice test
Maharashtra SSC HSC Board Exam: महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं (SSC) और बारहवीं (HSC) कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है। छात्रों के माता-पिता की मांगों पर विचार करते हुए बच्चों के हितों को ध्यान में रखकर बोर्ड ने अहम निर्णय लिया है। इसके तहत 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक पेपर के निर्धारित समय में दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
इससे पहले कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को प्रश्न पत्र (Question Paper) पढ़ने और समझने के लिए निर्धारित समय से दस मिनट पहले दिए जाते थे। चूंकि इससे नकल की घटनाएं हो रही थीं, इसलिए बोर्ड ने इस साल से प्रश्नपत्र को दस मिनट पहले देने का नियम रद्द कर दिया है। यह भी पढ़े-अब व्हाट्सऐप से ‘Hi’ भेजकर निकाले मुंबई मेट्रो का टिकट, जानें आसान तरीका
हालांकि, परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले प्रश्न पत्र नहीं दिए जाने के निर्णय के कारण छात्रों-अभिभावकों ने बोर्ड से मांग की थी कि पेपर के बाद दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाये। इस मांग को मानते हुए बोर्ड ने पेपर के निर्धारित समय के बाद छात्रों को दस मिनट का और समय देने का फैसला लिया है।
इस संबंध में बोर्ड ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार अब निर्धारित समय के बाद छात्रों को 10 मिनट का समय दिया जाएगा। यानी जो परीक्षा पहले दो घटने की थी, वह अब 2 घंटे 10 मिनट की हो गई है।
लॉकडाउन के बाद पहली बार होगी ऑफलाइन परीक्षा
पिछले दो साल तक कोरोना वायरस के प्रकोप व लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन कराई गई थी। लेकिन इस साल कोविड-19 का खतरा नहीं होने के चलते पहली बार परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी। इसलिए, परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने नियमों में बदलाव किया हैं।
Published on:
15 Feb 2023 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
