1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: अवैध खनन में शामिल डंपर चालक ने की कलेक्टर को मारने की कोशिश, हरकत में आई पुलिस

Maharashtra Illegal Mining: स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारियों ने डंपर चालक प्रकाश कोकरे को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने कहा, मामले की जांच चल रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 27, 2023

maharashtra_truck_dumper_accident.jpg

नागपुर में भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत

Maharashtra Beed News: महाराष्ट्र में अवैध खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं? दरअसल यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि राज्य के बीड जिले में अवैध रेत ले जा रहे डंपर से जिला कलेक्टर (Beed Collector) की कार को टक्कर मारने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि अधिकारी बाल-बाल बच गईं।

बीड पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले डंपर ट्रक के चालक ने कथित तौर बीड की कलेक्टर की कार को टक्कर मारने की कोशिश की। दरअसल महिला अधिकारी ने डंपर का पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया था। यह भी पढ़े-ठाणे: उल्हासनगर में शिंदे गुट के नेता की हत्या, मटका क्लब में हमलावरों ने घोंपा चाकू

बीड जिले के गेवराई तालुका (Gevrai) में गुरुवार तड़के को यह घटना हुई. डंपर चालक ने पकड़े जाने से बचने के लिए रेत को अचानक सड़क पर गिरा दिया था। जिसमें कलेक्टर दीपा मुधोल-मुंडे (Deepa Mudhol-Munde) की कार रेत में फंस गई। हालांकि कलेक्टर के बॉडीगार्ड ने डंपर चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा।

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शुक्रवार को डंपर चालक को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा "जिला कलेक्टर अपने सरकारी वाहन में अपने बॉडीगार्ड के साथ औरंगाबाद से बीड आ रही थीं, तभी उन्होंने गुरुवार तड़के लगभग 3.15 बजे धुले-सोलापुर राजमार्ग पर गेवराई के माडलमोही गांव के पास रेत लदे एक डंपर को देखा। ट्रक में नंबर प्लेट नहीं थी।“

जिसके बाद कलेक्टर ने अपनी कार के चालक से डंपर को रोकने की कोशिश करने को कहा। इसके बाद कार चालक ने डंपर के चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने डंपर नहीं रोका। इसके बाद कलेक्टर ने अपने चालक से कार को डंपर के आगे ले जाने के लिए कहा ताकि डंपर को रोका जा सके। लेकिन जब उसने ऐसा किया तो डंपर चालक ने अपने वाहन की गति बढ़ा दी और कलेक्टर की कार को टक्कर मारने की कोशिश भी की।

हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को टक्कर होने से बचा लिया। फिर कलेक्टर ने अपने ड्राइवर को रेत से भरे वाहन का पीछा करते रहने को कहा। करीब एक किमी चलने के बाद डंपर चालक ने अचानक रेत को सड़क पर उलट दिया, जिससे अधिकारी की कार उसमें फंस गई। इस बीच कलेक्टर के बॉडीगार्ड अंबादास पावने डंपर की तरफ दौड़े और डंपर चालक की तरफ से चढ़ने लगे। लेकिन डंपर चालक ने बॉडीगार्ड को धमकाते हुए वाहन लेकर फरार हो गया। जिसके बाद कलेक्टर मुधोल ने घटना की जानकारी बीड के पुलिस अधीक्षक को दी। नतीजतन पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया।

स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारियों ने डंपर चालक प्रकाश कोकरे को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब तीन किलोमीटर बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था।

कलेक्टर के बॉडीगार्ड की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 353 (सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा, मामले की जांच चल रही है।