25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर! महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव की घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल

Maharashtra Vidhan Parishad Election : चुनाव आयोग ने मंगलवार को 11 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 18, 2024

Maharashtra Legislative Council Election

Maharashtra Legislative Council Election : लोकसभा नतीजों के बाद और महाराष्ट्र विधानसभा से चंद महीनों पहले चुनाव आयोग ने राज्य की 11 विधान परिषद सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र विधान परिषद के 11 सदस्य 27 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। इसके चलते निर्वाचन आयोग ने उन 11 सीटों पर 12 जुलाई को चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी किया है।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने किया 3 उम्मीदवारों का ऐलान, 26 जून को है चुनाव

लोकसभा चुनाव के कुछ महीने बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होते हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल इस साल खत्म हो जाएगा। इसलिए अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होंगे। लेकिन उससे पहले विधान परिषद का चुनाव होगा। विधान परिषद के 11 सदस्य अगले महीने रिटायर हो जायेंगे।

चुनाव आयोग ने मंगलवार को 11 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इसके मुताबिक, आवेदन 25 जून से 2 जुलाई तक किया जा सकता है। आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि 5 जुलाई होगी। जबकि 12 जुलाई को वोटिंग होगी। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. उसी दिन (12 जुलाई) शाम 5 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी।

रिटायर होने वाले सदस्य कौन हैं?

विधान परिषद के 11 वर्तमान सदस्य अगले महीने 27 जुलाई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इन 11 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा - डॉ. मनीषा कायंदे, विजय गिरकर, अब्दुल्ला दुर्रानी, ​​निलय नाइक, अनिल परब, रमेश पाटिल, रामराव पाटिल, डॉ. वजहत मिर्जा, डॉ. प्रज्ञा सातव, महादेव जानकर, जयंत प्रभाकर पाटिल। विधानसभा सदस्य विधान परिषद के विधायकों का चुनाव करते है।