
मराठवाडा और विदर्भ में होगी भारी बारिश
Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। राज्य में गोकुल अष्टमी से शुरू हुई बारिश का सिलसिला कमोबेश लगातार जारी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक केएस होसालिकर (KS Hosalikar) ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन से चार दिनों तक बारिश जारी रहेगी। इस वजह से गणेश भक्तों को बारिश के बीच ही गणपति बप्पा के दर्शन का आनंद उठाना पड़ेगा।
महाराष्ट्र में जहां हर तरफ गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं बारिश का जोर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों में मराठवाडा और विदर्भ के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से महाराष्ट्र में मॉनसून बारिश के लिए अनुकूल माहौल बन गया है। इसके चलते कई जिलों में आंधी-तूफान और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। यह भी पढ़े-Maharashtra: सीएम शिंदे समेत 16 शिवसेना विधायक ‘अयोग्य’ हुए तो... बीजेपी का प्लान B तैयार?
मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को कई जिलों के लिए येलो अलर्ट और 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज वर्धा, नागपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली और चंद्रपुर में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। जबकि, मुंबई, ठाणे, पुणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, बुलढाणा, अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल, भंडारा आदि जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को अहमदनगर, औरंगाबाद, जालना, बीड जिलों में विभिन्न स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने और बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीँ, महाराष्ट्र के सात जिलों- अकोला, अमरावती, बुलढाणा, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर और वाशिम में भीषण बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट दिया है।
मुंबई समेत पूरे कोंकण क्षेत्र में, नासिक, जलगांव, धुले, अहमदनगर और पुणे जिलों में पिछले दो से तीन दिनों से हल्की से माध्यम बारिश हो रही है। साथ ही रत्नागिरी, सतारा, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर, गढ़चिरौली, भंडारा, जालना, नांदेड़ और सिंधुदुर्ग जिलों में भी छिटपुट बारिश हुई। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली और कृषि कार्य में तेजी आई।
Published on:
21 Sept 2023 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
