
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
Maharashtra Unseasonal Rain News: महाराष्ट्र (Maharashtra News) में कई जिलों में बेमौसम बारिश से गेहूं, आम, प्याज व अन्य फसलें प्रभावित हुई हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मंगलवार को मुख्य सचिव और प्रभावित जिला कलेक्टरों से बात की। इस दौरान सीएम ने हालात का जायजा लिया और किसानों (Maharashtra Farmer) की क्षतिग्रस्त खेती का जल्द से जल्द पंचनामा करने के निर्देश दिए। इस बीच, आज भी राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर बेमौसम बारिश हुई है।
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, किसानों को तत्काल राहत मिलनी चाहिए। सरकार पीड़ित किसानों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए संबंधित विभागों को अविलंब काम शुरू कर पंचनामा कराने के निर्देश दिए हैं। ठाणे, पालघर समेत राज्य के अहम जिलों में बेमौसम बारिश हुई। वाशिम, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, पैठण, गंगापुर क्षेत्र के कई तालुकों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से कटी हुई फसलों को नुकसान पहुंचा है। धुले के कुछ हिस्सों में भारी ओलावृष्टि से फसलें चौपट हो गई। यह भी पढ़े-Maharashtra Weather: धुले में बारिश-ओलावृष्टि से किसानों की होली हुई बेरंग, पुणे में हल्की से मध्यम बारिश
पालघर जिले में पिछले तीन दिनों से गरज के साथ कई बार बेमौसम बारिश हो चुकी है और अभी भी बादल छाए हुए हैं। बारिश से आम उत्पादकों को काफी नुकसान हुआ है। इस बेमौसम बारिश से बागवानी कृषि के साथ-साथ रबी फसल, ईंट-भट्ठा व्यवसाय और घास-पूस व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। जिले में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से नारियल के पेड़ और ताड़ के पेड़ को नुकसान हुआ है, जबकि कुछ में बिजली गिरने से आग लग गई।
वहीँ, ठाणे और पुणे जिले के बीच स्थित मालशेज घाट क्षेत्र में एक दिन पहले गरज के साथ भारी बारिश हुई। इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को सुबह महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और अहमदनगर जिलों में दोपहर तक आंधी आने और मध्यम स्तर की बारिश होने की भविष्यवाणी की थी।
Published on:
07 Mar 2023 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
