27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई-पुणे से रूठा मॉनसून! पूरे महाराष्ट्र में बिना बरसे ही जा रहे बादल, जानें कब होगी भारी बारिश?

Maharashtra weather forecast heavy rain expected after 18 August in Mumbai Pune: मुंबई शहर और उपनगरों में बारिश की भारी कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही पालघर, सोलापुर, जालना, बीड, आदि जिलों में अगस्त के पहले सप्ताह के दौरान बारिश की कमी गंभीर श्रेणी में दर्ज हुई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 07, 2023

Maharashtra Weather rain

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश रहेगी जारी

Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में इस साल जुलाई महीने में खूब बारिश हुई। मॉनसून की बरसात में मुंबई समेत राज्य के कई शहरों में बाढ़ जैसा जलजमाव भी देखने को मिला। लेकिन अब अगस्त महीने में मॉनसून रूठ सा गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अगस्त में बारिश की तीव्रता कम होने की भविष्यवाणी की थी। महाराष्ट्र में अगस्त के पहले सप्ताह में बारिश में औसतन 53 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

मौसम के जानकारों का कहना है कि ब्रेक मॉनसून फेज (Break Monsoon Phase) शुरू हो गया है और कम से कम 18 अगस्त तक सामान्य से कम बारिश होगी। पिछले 3-4 दिनों में मुंबई और पुणे में मध्यम बारिश हुई है। आने वाले दिनों में मॉनसून के सक्रीय होने की संभावना नहीं दिख रही है, नतीजतन 18 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान रुक-रुक कर कम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी। उसके बाद मुंबई में बारिश गति पकड़ेगी। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: जुलाई की तरह अगस्त में भी होगी झमाझम बारिश? जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में अल नीनो (El Nino) मजबूत हो जाएगा जो भारत में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए अच्छा नहीं है। हालाँकि, आईओडी (Indian Ocean Dipole) के पॉजिटिव होने की संभावना है, जो बारिश के लिहाज से अच्छी खबर है।

इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?

IMD के नवीनतम मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र के किसी भी हिस्से में 11 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि विदर्भ को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों में हलकी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जबकि मुंबई-पुणे व कोंकण क्षेत्र में अगले चार से पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस सप्ताह कोंकण क्षेत्र में तेज बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी।


बारिश की कमी ने बढ़ाई चिंता!

महाराष्ट्र में अगस्त के पहले सप्ताह में उम्मीद से कम बारिश होने के कारण औसतन वर्षा में 53 फीसदी की कमी दर्ज की गयी। इस महीने राज्य के सभी जिलों में बारिश बहुत कम हुई है। मुंबई शहर और उपनगरों में बारिश की भारी कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही पालघर, नगर, सोलापुर, जालना, बीड, परभणी, नांदेड़, हिंगोली, लातूर, उस्मानाबाद, छत्रपति संभाजीनगर, जलगांव, बुलदाना, अकोला, यवतमाल, अमरावती, वर्धा और चंद्रपुर जिलों में अगस्त के पहले सप्ताह के दौरान बारिश की कमी गंभीर श्रेणी में यानी 60 प्रतिशत से अधिक है। जिस वजह से किसानों की चिंता बढ़ रही है।