10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महाराष्ट्र पर कब मेहरबान होगा मॉनसून? मौसम विभाग ने बताया अगले महीने के मौसम का हाल

Weather Forecast: अगस्त महिना शुष्क ही रहा है। महाराष्ट्र में बारिश में 58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त की शुरुआत से अब तक राज्य में सामान्य 207.1 मिमी के मुकाबले महज 86.4 मिमी बारिश हुई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 24, 2023

maharashtra_weather_update.jpg

महाराष्ट्र के मौसम पर IMD का आया ताजा अपडेट

Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में अगस्त महीने में औसत से कम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस साल राज्य में मॉनसून का आगमन चार दिन की देरी से हुआ था। इसके बाद चक्रवात के प्रभाव से कोंकण में ही बारिश की रफ्तार रुक गई और 23 जून के बाद राज्य में मॉनसून फिर सक्रीय हुआ। हालाँकि जून में बारिश की कमी के बाद जुलाई में बंपर बारिश हुई। लेकिन अगस्त में फिर बारिश ने ब्रेक ले लिया।

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगस्त महीने के बाकि दिनों में भी राज्य में हलकी बारिश की उम्मीद है। साथ ही सितंबर के पहले सप्ताह में भी स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग ने सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में औसत से अधिक बारिश होने की की भविष्यवाणी की है। 8 सितंबर से 21 सितंबर तक महाराष्ट्र में औसत या इससे ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में अगले 5 दिन आसमान में छाए रहेंगे बादल, जानें बारिश पर क्या है IMD अपडेट

मौसम विभाग ने बारिश की वापसी को लेकर अभी कोई भविष्यवाणी नहीं की है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए मॉनसूनी बारिश की वापसी के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की है। आम तौर पर बारिश की वापसी सितंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होती है। हालांकि, वर्तमान में इसके लिए कोई अनुकूल वातावरण बनता नहीं दिख रहा है।

महाराष्ट्र में सितंबर के महीने में यदि अच्छी बारिश हुई तो किसानों को काफी फायदा हो सकता है। अभी के हालत को देखें तो अगस्त महिना शुष्क ही रहा है। राज्य में बारिश में 58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त की शुरुआत से अब तक महाराष्ट्र में सामान्य 207.1 मिमी के मुकाबले महज 86.4 मिमी बारिश हुई है।

दिलचस्प बात यह है कि महाराष्ट्र में जुलाई महीने में अच्छी बारिश हुई, जिस वजह से मॉनसून की शुरुआत के बाद से अब तक राज्य में केवल 7 प्रतिशत की बारिश की कमी दर्ज की गई है। अब तक, महाराष्ट्र में सामान्य 741.10 मिमी के मुकाबले 692.70 मिमी बारिश हुई है।