
महाराष्ट्र में अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना!
Maharashtra Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य (Heat Wave) से अधिक रहने की संभावना जताई है। इस दौरान कई हिस्सों में लू चलने से तीव्र गर्मी (Maharashtra Hot Summer) पड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अप्रैल के महीने में पश्चिम महाराष्ट्र और कोंकण में पारा सामान्य से ज्यादा चढ़ेगा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के लिए अप्रैल का महीना अधिक गर्म रहने का अनुमान जताया है। IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में अधिकतम तापमान औसत से ऊपर रहने की उम्मीद है। इसलिए नागरिकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में फिर बेमौसम बारिश की संभावना जताई है। यह भी पढ़े-मुंबई में रविवार को तीनों रूटों पर होगा मेगाब्लॉक, देरी से चलेंगी लोकल ट्रेनें, देखें शेड्यूल
5 अप्रैल तक नो टेंशन!
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी माणिकराव (Manikrao Khule) ने बताया कि आज (1 अप्रैल) से अगले पांच दिनों तक महाराष्ट्र में बादल छाए रहने या बेमौसम बारिश की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, कुछ इलाकों में अगर बादल आ भी गए तो किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि फ़िलहाल बेमौसम बारिश की कोई संभावना नहीं है।
6 से 9 अप्रैल तक यहां हो सकती है बारिश
इस बीच, 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चार दिनों के दौरान महाराष्ट्र के सतारा, कोल्हापुर, सांगली और सोलापुर सहित पूरे मराठवाड़ा और विदर्भ के बुलढाणा, वर्धा, नागपुर जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
बता दें कि मुंबई के साथ-साथ पूरे कोंकण के चार जिलों के साथ-साथ नंदुरबार, धुले, जलगांव, नासिक, अहमदनगर, पुणे जिलों में मौसम में बदलाव हो रहा है। यहां आज से पूरे अप्रैल महीने में बेमौसम मौसम के आसार नहीं हैं और गर्मी बढ़ेगी।
Published on:
01 Apr 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
