
MSEB बिजली कटौती की समस्या से अब मिलेगा निजात
नागमणि पांडेय
मुंबई . बिजली कटौती के समस्या से परेशान नागिरको को जल्द ही राहत मिलने वाला है | महावितरणने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पनवेल के उरण नाका के पास महाराष्ट्र का पहला गैस इंसुलेटेड इनडोअर सबस्टेशन(जीआईएस) बनाया है |इस सब स्टेशन से नागिरको को बिजली कटौती से राहत मिलने वाली है | इसे सफल होने के बाद राज्य के अन्य जगहों पर इस तरह के सब स्टेशन का निर्माण करने की जानकारी महावितरण भांडुप क्षेत्र की अधीक्षक अभियंता शुभांगी कटकधोंडे ने पत्रिका को दिया |
महावितरण की अधीक्षक अभियंता शुभांगी कटकधोंडे ने बताया की राज्य के कई भागो में बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है | लेकिन पनवेल जैसे क्षेत्र में बड़े वाहनों के आवागमन होने के कारण बिजली कटौती की समस्या अधिक है | ऐसे में यहां के नागरिको को इस बिजली कटौती के समस्या से अकसर परेशान रहते है | उन्होंने बताया की वर्तमान में पनवेल शहर को भींगारी सब-स्टेशन के माध्यम से बिजली की आपूर्ति किया जा रहा है। हालांकि भींगारी सब-स्टेशन से पनवेल शहर को महीने के लिए कुल 70 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की जाती है। लेकिन आउटडोर स्टेशन में तार टूटने, पक्षियों के बैठने, बरसात में बिजली की कड़कड़ाहट, गर्मियों मेंगंदे पानी के संपर्क में आने के जैसे कई कारणों से बिजली खंडित होते रहता है । लेकिन अब बनाये जा रहे गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र के कारण इन सब समस्याओ से छुटकारा मिलेगा | उन्होंने बताया की इस की सफलता के बाद आस पास के शहरों में छह जगहों को चिन्हित किया गया है | उसे अनुमति मिलने के बाद वंहा भी लगा दी जाएगी |
गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र से बिजली कटौटी की समस्या हमेशा के लिए दूर
महावितरण की जनसंपर्क अधिकारी ममता पाण्डेय ने पत्रिका को बताया की पनवेल शहर और आस पास के परिसर में बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाए जा रहे गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र के कारण बिजली कटौटी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगा | उन्होंने बताया की ओवरहेड पावर प्लांटों के लिए समस्याएँ पैदा नहीं होंगी क्योंकि ओएनजीसी से पोस्ट नाका के सब-स्टेशन तक बिजली की लाइनें गिरा दी गई है इसके अलावा उप-केंद्र से शहर में आपूर्ति के लिए कुल 8 लाईन डाला गया है और उनमें से एक एमआईडीसी के लिए प्रदान किया गया है। वर्तमान में शहर में आपूर्ति के लिए 3 लाइन हैं ।
बिजली ट्रिप होने पर तुरंत होगा जानकारी
महावितरण की जनसंपर्क अधिकारी ममता पाण्डेय ने बताया कि इस गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र के कारण बिजली ट्रिप होने की समस्या ना के बराबर होगा | इसके बावजूद अगर बिजली कंही से ट्रिप होता है तो तुरंत उसकी जानकारी हो जाएगा | इतना ही नहीं वह कहा से प्रॉब्लम हुआ है इसकी जानकारी तुरंत मिलने के कारण कम से कम समय में ग्राहकों को बिजली की आपूर्ति को बाधित करने के झंझट से राहत मिलेगी । इस उपकेंद्र के कारण पनवेल परिसर में हो रहे लगातार बिजली कटौती रुक जाएगी । साथ ही यदि एक क्षेत्र में विद्युत प्रणाली से संबंधित कोई समस्या है, तो सभी क्षेत्रों की आपूर्ति को बंद करना आवश्यक नहीं होगा।
Published on:
19 Dec 2019 01:58 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
