Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में ED ऑफिस की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 7 घंटे से जारी है आग बुझाने का अभियान

ED Mumbai Office Fire : मुंबई स्थित बहुमंजिला कैसर-ए-हिंद इमारत में आग लग गई। मुंबई का प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय इसी इमारत में स्थित है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 27, 2025

Mumbai News

मुंबई (Mumbai News) से बड़ी खबर आ रही है। जहां मुंबई के बैलार्ड पियर स्थित ईडी (ED) कार्यालय में रविवार तड़के ढाई बजे करीब भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन छह घटे बाद भी आग बुझाने का अभियान जारी रहा। फ़िलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, बैलार्ड पियर परिसर में स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत (Kaiser-I-Hind Building) में तड़के ढाई बजे के करीब आग लगने की घटना सामने आई है। इसी इमारत में मुंबई का प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कार्यालय भी है।

आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल तीन की आग घोषित किया है। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़े-मुंबई के हजारों घरों मे 26-27 अप्रैल को नहीं आएगा पानी, जानें- किन इलाकों में कब होगी कटौती

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रातभर से आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, सुबह तक आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन इमारत से अभी भी घना धुआं उठता देखा जा सकता है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच से जुड़ी फाइलें और दस्तावेज सुरक्षित रखे गए हैं। इसी कार्यालय में अब तक कई बड़े राजनेताओं और प्रमुख व्यावसायिक हस्तियों से पूछताछ भी हो चुकी है। ऐसे में आग लगने की घटना के बाद इमारत में मौजूद इन अहम दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि फाइलों और दस्तावेजों को किसी प्रकार का नुकसान हुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है।