24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में 10 करोड़ की ‘म्याऊं-म्याऊं’ ड्रग्स बरामद, एनसीबी ने जाल बिछाकर तस्कर को भी दबोचा

Meow Meow Drugs : मुंबई नारकोटिक्स ने 10 करोड़ रुपये मूल्य का 'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग्स बरामद किया है। बताया जाता है कि एमडी ड्रग्स प्रति किलो 2 करोड़ रुपए में बिकती है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 19, 2024

meow meow drugs Mumbai

Mumbai News : मायानगरी मुंबई में ड्रग्स का काला कारोबार जोरों पर है। मुंबई पुलिस और नारकोटिक्स विभाग के लगातार कोशिशों की वजह से बड़ी संख्या में ड्रग्स बरामद किए जा रहे हैं। ताजा मामला मुंबई के सायन सर्किल का है। यहां मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Mumbai NCB) ने एक ऑपरेशन के दौरान 10 करोड़ रुपये मूल्य का 'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग्स यानी मेफेड्रोन (MD Drugs) जब्त की है।

यह भी पढ़े-दुखद हादसा! श्रद्धालुओं से भरी जीप कुएं में गिरी, 7 की मौत, मची चीख पुकार

बयान के मुताबिक, मुंबई एनसीबी को मेफेड्रोन ड्रग की अंतरराज्यीय अवैध तस्करी में शामिल एक नेटवर्क के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर एनसीबी मुंबई ने तस्कर को पकड़ने के लिए सायन सर्कल परिसर में सर्विलांस बढ़ा दी। इस दौरान एनसीबी ने अंतरराज्यीय तस्कर एमएस शेख को पकड़ा। शेख मुंबई के अंधेरी इलाके में रहता है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि व्यापक प्रयासों के कारण गुरुवार (18 जुलाई) को एक तस्कर को पकड़ा गया और दस करोड़ रुपये मूल्य का 5 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद किया गया। यह ड्रग्स हैदराबाद से लाया गया था। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपियों द्वारा मुंबई में इस एमडी ड्रग्स को बेचा जाना था। मामले में आगे की जांच जारी है।

एक्शन में कस्टम विभाग

गौरतलब हो कि मुंबई कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर पांच दिनों के अंदर 24 अलग-अलग तस्करी के मामलों का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में 13.24 किग्रा सोना, 10.33 करोड़ रुपये से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक सामान और 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की और सात लोगों को गिरफ्तार किया।

मुंबई कस्टम विभाग जोन-3 ने 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच इन मामलों का पता लगाया। गिरफ्तार आरोपियों में 5 भारतीय नागरिक हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से दो दुबई से, दो अबू धाबी से और एक जेद्दा से आया था।