
म्हाडा मुंबई बोर्ड लॉटरी ड्रा अपडेट
Mhada Mumbai Lottery Date: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा के मुंबई बोर्ड के 4082 फ्लैटों के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले हफ्ते समाप्त हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद लॉटरी ड्रा की तारीख की घोषणा म्हाडा (Mhada Mumbai Housing Lottery 2023) ने अभी तक नहीं की गई है। जिस वजह से एक लाख से अधिक आवेदक बेसब्री से ड्रा की तारीख घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं।
म्हाडा ने पहले 18 जुलाई को ड्रा होने की घोषणा की थी, लेकिन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाने के बाद लॉटरी ड्रा को भी स्थगित कर दिया। हालांकि म्हाडा के अधिकारी ने कहा है कि एक या दो दिन में ड्रा की तारीख तय हो जाएगी। यह भी पढ़े-मुंबई में म्हाडा के 4082 किफायती घरों के लिए कब होगा लॉटरी ड्रा? जानें कहां फंसा पेंच
म्हाडा के मुंबई बोर्ड ने जुहू, अंधेरी, गोरेगांव, बोरीवली, पवई, ताड़देव, घाटकोपर, सायन और विक्रोली जैसे स्थानों पर मौजूद 4,082 किफायती फ्लैटों के लिए कुल 1,20,144 आवेदन स्वीकार किये हैं। जो आगामी लॉटरी ड्रा में शामिल होंगे। इन आवेदकों से म्हाडा को कुल 519 करोड़ रुपये की डिपाजिट राशि मिली है। हालांकि लॉटरी ड्रा में असफल होने वाले आवेदकों को उनके पैसे ऑनलाइन रिफंड किये जाएंगे
आवेदकों का कहना है कि उन्होंने म्हाडा फ्लैट को जो डिपाजिट राशि दी है, उससे बोर्ड को बैंक ब्याज के रूप में लाखों रुपये मिल रहे है। साथ ही आवेदक हाउसिंग बोर्ड से इस देरी की वजह भी जानना चाह रहे है, हालांकि म्हाडा ने इस पर कुछ नहीं कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक म्हाडा अधिकारी ने कहा है कि 500 करोड़ रुपये की डिपाजिट रकम म्हाडा जैसी बड़ी इकाई के लिए ज्यादा मायने नहीं रखती है।
तारीख की घोषणा कब?
अधिकारी ने कहा, "लॉटरी की तारीख एक या दो दिन में घोषित की जाएगी। हमने शुरुआत में ड्रॉ के लिए 18 जुलाई की तारीख तय की थी, लेकिन आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई तक बढ़ा दी गई थी, इसलिए हमें शेड्यूल बदलना पड़ा। पात्र आवेदकों की फाइनल लिस्ट 28 जुलाई को जारी कर दी गई। अब हम एक या दो दिन में लॉटरी की तारीख की घोषणा करेंगे।"
किस श्रेणी के फ्लैट को कितने आवेदन?
म्हाडा मुंबई बोर्ड के लॉटरी ड्रॉ में शामिल 4,082 फ्लैटों में से 1947 फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आते हैं। म्हाडा ने ये फ्लैट मुख्य रूप से पहाड़ी गोरेगांव (Pahadi Goregaon) में बनाए हैं। म्हाडा की फाइनल लिस्ट के मुताबिक, पीएमएवाय-यू (PMAY-U) के लिए 22,472 आवेदन मिले हैं, जो ड्रा में शामिल होंगे। जबकि 843 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैटों के लिए कम से कम 28,862 लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें से अधिकांश आवेदकों ने विक्रोली कन्नमवार नगर (Kannamwar Nagar Vikhroli) को पसंद किया है।
एलआईजी (निम्न आय समूह) श्रेणी में 1,034 फ्लैट शामिल हैं, जिसके लिए 60,522 आवेदन म्हाडा को मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा फ्लैट व आवेदन पहाड़ी गोरेगांव के लिए है। वहीँ, एमआईजी (MIG) श्रेणी यानी मध्यम आय समूह के लिए केवल 138 फ्लैट हैं, जिसके लिए 8,395 आवेदक हैं। इन आवेदकों की पहली पसंद उन्नत नगर गोरेगांव (Unnat Nagar Goregaon) हैं। म्हाडा की लॉटरी में एचआईजी (HIG) श्रेणी के कुल 120 फ्लैट है, जिनके लिए कुल 2,068 आवेदन ड्रॉ का हिस्सा बनेंगी। एचआईजी श्रेणी के सबसे ज्यादा आवेदन कांदिवली के शिम्पोली (Shimpoli Kandivli) में बने म्हाडा के फ्लैट के लिए आये है।
Updated on:
04 Aug 2023 02:12 pm
Published on:
04 Aug 2023 02:09 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
