30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में म्हाडा के 4082 सस्ते घरों के लिए 1.45 लाख आवेदन, लॉटरी की तारीख पर सस्पेंस बरकरार

Mumbai MHADA Lottery Draw 2023: मुंबई में विभिन्न आवास परियोजनाओं के तहत 4082 फ्लैटों की बिक्री के लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन और स्वीकृति प्रक्रिया 22 मई 2023 को दोपहर 3 बजे से शुरू हुई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 12, 2023

mhada_lottery_2023 draw

मुंबई म्हाडा लॉटरी 2023 अपडेट

MHADA Lottery 2023 Mumbai Date: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी म्हाडा के मुंबई बोर्ड द्वारा घोषित 4082 घरों की बिक्री के लिए ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। मुंबई के विभिन्न स्थानों पर मौजूद म्हाडा (MHADA Lottery 2023) के 4 हजार से अधिक किफायती घरों के लिए कुल 1 लाख 45 हजार 849 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इनमें से अब तक 1 लाख 19 हजार 278 आवेदकों ने डिपॉजिट राशि का भुगतान भी कर दिया है। डिपॉजिट रकम भरने वाले ही सिर्फ लॉटरी में शामिल होने के लिए पात्र है।

म्हाडा के मुंबई बोर्ड की लॉटरी की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। हालांकि म्हाडा ने अभी तक लॉटरी ड्रा की तारीख का खुलासा नहीं किया है। इससे पहले लॉटरी ड्रा के लिए प्राप्त आवेदनों में से पात्र और अपात्र आवेदकों की ड्राफ्ट सूची 17 जुलाई 2023 को दोपहर 3 बजे म्हाडा की वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर जारी की जाएगी। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में आज हो सकता है कैबिनेट विस्तार, राजभवन के बाहर हलचल बढ़ी!

इसके बाद आवेदकों को 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक ड्राफ्ट सूची को लेकर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जायेगा और फिर 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे ड्रा के लिए स्वीकृत आवेदनों की अंतिम सूची म्हाडा की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

किसके लिए कितना घर?

मुंबई के म्हाडा लॉटरी ड्रा में कुल 4083 फ्लैट शामिल है, जिनमें 2790 फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए, 1034 फ्लैट कम आय वर्ग (LIG) के लिए और 139 फ्लैट मध्यम आय वर्ग (MIG) के लिए होंगे। इसके अलावा, उच्च आय वर्ग (HIG) के लिए 120 फ्लैट हैं। म्हाडा की लॉटरी में अलग-अलग साइज और इलाके के 34 लाख रुपये से लेकर 4 करोड़ रुपये तक की कीमत वाले फ्लैट शामिल है।

किस श्रेणी में कितने आवेदन मिले?

अत्यल्प वर्ग के कुल 843 घरों के लिए 35,231 आवेदन

अल्प वर्ग के कुल 1034 घरों के लिए 73,414 आवेदन

मध्य वर्ग के कुल 138 घरों के लिए 10,500 आवेदन

उच्च वर्ग के कुल 120 घरों के लिए 2,928 आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1947 घरों के लिए कुल 23, 776 आवेदन।

मालूम हो कि मुंबई में विभिन्न आवास परियोजनाओं के तहत 4082 फ्लैटों की बिक्री के लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन और स्वीकृति प्रक्रिया 22 मई 2023 को दोपहर 3 बजे से शुरू हुई। यह ड्रा प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसलिए आवंटन के लिए प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन ड्रा मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) में स्थित रंगशारदा ऑडिटोरियम में पहले 18 जुलाई को सुबह 11 बजे होने वाला था। लेकिन म्हाडा ने पिछले महीने आवेदन प्रक्रिया की तारीख बढ़ा दी थी, हालांकि तब म्हाडा हाउसिंग लॉटरी ड्रा की नई तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन म्हाडा जल्द ही इसकी घोषणा करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद म्हाडा ड्रा कार्यक्रम का आयोजन करेगी। बता दें कि इस कार्यक्रम का ऑनलाइन टेलीकास्ट होगा।