2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: मीरा रोड में बुलडोजर एक्शन! उपद्रवियों के अवैध निर्माण ध्वस्त, दंगा नियंत्रण बल तैनात

Mira Road Violence: मीरा रोड के नया नगर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद आज उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 23, 2024

mira_road_riot.jpg

नया नगर में उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Mumbai Mira Road News: मुंबई के पास मीरा रोड शहर में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मंगलवार को बुलडोजर एक्शन भी शुरू किया गया है। इस दौरान नया नगर में कई उपद्रवियों के अवैध निर्माण ध्वस्त किये गए।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके बाद आज शाम में बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में नया नगर में दो बुलडोजर बुलाये गए और अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने नया नगर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और बैरिकेडिंग की है। इलाके में दंगा नियंत्रण बल तैनात किया गया है। यह भी पढ़े-Mumbai: ’...नहीं तो 25 जनवरी को मीरा भाईंदर बंद’, शिवसेना नेता की धमकी, पुलिस सजग


शिंदे सरकार के निर्देश पर चला बुलडोजर

अधिकारियों ने बताया की मीरा रोड के नया नगर इलाके में जहां राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा जश्न पर पथराव किया गया था, वहां अवैध संरचनाओं और अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। महाराष्ट्र सरकार के निर्देश के बाद स्थानीय नगर निगम ने यह कार्रवाई की है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इस मामले में 20 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकि आरोपियों की धरपकड़ जारी है।

भगवान राम का झंडा देखकर हमला!

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार आधी रात में नया नगर इलाके में हैदर चौक पर समुदाय विशेष के लोगों ने भगवान राम के भगवा झंडा लगे वाहनों पर हमला किया था। वाहनों में तोड़फोड़ की और धार्मिक झंडे फाड़े। इस दौरान कुछ राम भक्तों से मारपीट की गई। इस उपद्रव में महिला समेत कई लोग घायल हुए। खबर है कि इसके बाद सोमवार को भी मीरा रोड में एक शोभा यात्रा पर पथराव की घटना हुई। फ़िलहाल शहर में तनावपूर्ण शांति है।

इस बीच, शिवसेना शिंदे गुट के विधायक प्रताप सरनाईक ने मीरा-भायंदर को बंद करने की धमकी दी है। उन्होंने मिरा भायंदर पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे से मुलाकात भी की। सरनाईक ने कहा की 48 घंटों में अगर पुलिस इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार नही करती है तो 25 जनवरी को मिरा भायंदर शहर बंद का आव्हान किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना बनाकर सांप्रदायिक हिंसा की गई है। उन्होंने दावा किया कि रविवार रात में 200 से ज्यादा लोगों ने उपद्रव मचाया था।

मीरा रोड के नया नगर में उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर-


कई शहरों की पुलिस तैनात

मुस्लिम बहुल इलाके नया नगर में रविवार से ही कड़ा पुलिस बंदोबस्त है। मीरा रोड में स्थानीय पुलिस, मुंबई पुलिस, पालघर पुलिस, ठाणे ग्रामीण पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), एमएसएफ (महाराष्ट्र सुरक्षा बल) और एसआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस बैरिकेडिंग के जरिए हर वाहन पर नजर रख रही है।

अफवाहों पर विश्वास न करें- पुलिस

मीरा भयंदर के एडिशनल सीपी श्रीकांत पाठक ने कहा कि केवल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, किसी भी निर्दोष को परेशानी नहीं होगी। उन्होंने सभी से अफवाहों पर विश्वास नहीं करने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

मीरा रोड में साम्रदायिक झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। अबू शेख (Abu Shaikh) नाम के शख्स का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह लोगों को भड़का रहा है और हिंदू समुदाय को नया नगर में नहीं घुसने की चेतावनी दे रहा है। इस वीडियो के सिलसिले में भी पुलिस ने गिरफ्तारी की है।