
एमएमआरडीए का 456 करोड़ खर्चने का राज जानिए यहां,एमएमआरडीए का 456 करोड़ खर्चने का राज जानिए यहां
मुंबई. एमएमआरडीए ने कल्याण डोंबिवली नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगभग 34 सड़कों की मरम्मत करने का निर्णय लिया है। डोंबिवली में सड़कें खराब हैं और विभिन्न अधिकारियों की लगातार शिकायतें हैं कि नागरिकों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल, एमएमआरडीए ने घोषणा की है कि सड़क मरम्मत पर 456 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसके चलते अब जल्द ही स्थानीय लोगों को सड़कों की बदहाल हालत से निजात मिलेगी। मुंबई अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (एमयूटीपी) के तहत सड़कों की मरम्मत की जाएगी।
2020 तक काम होगा पूरा...
विदित हो कि एमएमआरडीए की ओर से 30 और कल्याण डोंबिवली नगर निगम ने प्रसाद सोसायटी के माध्यम से गावदेवी सोसाइटी रोड (4.4 करोड़), शास्त्रीनगर बस डिपो से शास्त्री नगर हॉस्पिटल रोड (4.4 करोड़), सुभाष रोड से राजगुरु नगर वीर जिजामत रोड (2.64 करोड़) डोंबिवोली (प.) से डोंबिवोली (पू.) तक की गडकरी सड़क (3.36 करोड़) पर खर्च की जाएंगी। केडीएमसी से इन सड़कों के पूरा होने के बाद एमएमआरडीए शेष सड़कों को संभाल लेगा। वहीं एमएमआरडीए ने इस काम के लिए एक समय सीमा 2020 तक तय की है।
सलाहकार की रिपोर्ट पर शुरू होगा मरम्मत कार्य...
उल्लेखनीय है कि काम शुरू होने से पहले एक निजी परामर्श से सड़क अध्ययन रिपोर्ट मांगी जाएगी। उसके बाद सड़कों की मरम्मत कैसे की जाएगी, इसके लिए एक रोड मैप तैयार किया जाएगा। एमएमआरडीए की ओर से किए गए प्रारंभिक सर्वेक्षण में डोंबिवली की अधिकांश सड़कों को चौड़ा करने की आवश्यकता है। उस संबंध में आवश्यक परमिट प्राप्त करने के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया है। पहले किस सड़क की मरम्मत की जाएगी, यह उसकी स्थिति और सलाहकार की ओर से दी गई रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
Published on:
15 Sept 2019 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
