प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पुजारी गांजा की बिक्री कर रहा था। इस मामले में निज़ामपुरा पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुजारी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा, मोबाइल फोन और नकद राशि जब्त की है। इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल है? क्या इसका संबंध किसी बड़े गिरोह से है? इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच भिवंडी क्राइम ब्रांच कर रही है।
भिवंडी अपराध शाखा की यूनिट को सूचना मिली थी कि इलाके में एक व्यक्ति के पास गांजा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोंबडपाड़ा क्षेत्र के एक मैदान में छापा मारा गया, जहां पुजारी की तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा मिला। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है।