13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसिक बीमारी से जूझ रही मां ने 10 साल के बेटे से की दरिंदगी, तड़प-तड़पकर हुई मौत

Mumbai News : आरोपी महिला को अचानक गुस्सा आ गया। जिसके बाद वह अपने बच्चे को जबरन कमरे में ले गई और उसकी हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 10, 2025

UP News, UP crime

Mumbai Murder : मुंबई के बांद्रा इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) से पीड़ित एक महिला ने अपने 10 साल के बेटे की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार शाम को बांद्रा के खेरवाड़ी के वाई कॉलोनी में हुई।

जानकारी के मुताबिक, अभिलाषा ऊटी (36 वर्ष) ने कथित तौर पर अपने 10 साल के बेटे की हत्या की। पुलिस के मुताबिक, अभिलाषा को सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी बीमारी है। उनका इलाज भी चल रहा है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।  

बता दें कि सिजोफ्रेनिया से पीड़ित शख्स बहुत आक्रामक हो जाता है या बहुत प्रेमपूर्ण व्यवहार करता है। साथ ही अक्सर इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को पता ही नहीं चलता कि वह क्या कर रहा है। सिजोफ्रेनिया के रोगियों को विभिन्न लक्षणों का अनुभव होता है। इसलिए इस बीमारी से पीड़ित लोग सामान्य नहीं होते हैं।

यह भी पढ़े-शादी की सालगिरह पर घूमने गए, डिनर किया, वीडियो बनाया और… पति-पत्नी की मौत से सहमे लोग

कैसे हुई घटना?

आरोपी महिला बांद्रा (पूर्व) में खेरवाड़ी इलाके में वाई कॉलोनी में रहती है। मृतक बच्चे के पिता उप-सचिव है। गुरुवार शाम घर में अभिलाषा घर पर अकेली थी तो उसने अपने बेटे की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम में किसी बात पर अभिलाषा को अचानक गुस्सा आ गया। इसी गुस्से में वह अपने बेटे को खींचकर बेडरूम में ले गई और फिर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि उसने कमरे में ही तार से 10 साल के बेटे का गला घोंट दिया। इससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।