
मुकेश अंबानी परिवार को धमकी देने वाला गिरफ्तार
Mukesh Ambani Threat Call: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही के लिए मुंबई ला रही है। फ़िलहाल धमकी भरे कॉल करने के पीछे का मकसद का खुलासा नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की टीम ने दरभंगा पुलिस की मदद से मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव निवासी आरोपी के घर पर रेड मारकर बीती रात उसे पकड़ लिया। युवक का नाम राकेश मिश्रा बताया जा रहा है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है और आरोपी को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है। यह भी पढ़े-'उड़ा देंगे रिलायंस हॉस्पिटल', मुकेश अंबानी परिवार को फिर मिली धमकी; पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
आरोपी को मुंबई लाकर आगे की पूछताछ की जाएगी। आरोपी राकेश बेरोजगार बताया जा रहा है। उसे आईपीसी की धारा 506 (2), 507 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोप है कि राकेश ने ही बुधवार को अंबानी परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही उसने दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (Sir HN Reliance Foundation Hospital) को भी बम से उड़ाने की धमकी दी।
दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर आरोपी ने कॉल किया और अस्पताल की इमारत को उड़ाने की धमकी दी। साथ ही मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके बच्चों आकाश और आनंद की जान लेने की भी धमकी दी। जिसके बाद मुंबई के डीबी मार्ग थाने में केस दर्ज किया गया था।
Published on:
06 Oct 2022 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
