
Chembur Accident : मुंबई के चेंबूर इलाके में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रविवार को तेज रफ्तार एसयूवी कार के पलट जाने और फिर खड़े टैंकर से टकरा जाने से यह भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई। छह दोस्त जावेद सैफुला खान (30), मनोज मणि करंतम (30), हरिचंदन दिलीप दास (23), संजय सुखर सिंह (39), प्रमोद शंकर प्रसाद (35) और हुसैन शेख (40) एसयूवी से घूमने निकले थे। हादसे में शेख, दास और प्रसाद की मौत हो गई और बाकि अन्य गंभीर जख्मी है।
जांच में पता चला है कि सभी पीड़ित दोस्त हैं और चेंबूर के आरसीएफ में एक ही इलाके में रहते है। रविवार दोपहर को उन्होंने शराब पी और फिर एसयूवी से घुमने निकल पड़े। इस दौरान चालक सैफुला खान ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
हादसे के समय सभी वाशी नाका की ओर गए थे और लौटते समय शंकर देव इलाके की ओर जाने वाली सड़क पर यह अनहोनी हुई। खान ने तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और फिर एसयूवी दो बार पलटी और एक खड़े टैंकर से टकरा गई।
पुलिस ने कहा कि खान के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया हैं। आगे की जांच जारी है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Published on:
02 Sept 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
