
मुर्जी पटेल और ऋतुजा लटके
मुंबई की अंधेरी (पूर्व) सीट पर विधानसभा उपचुनाव (Andheri East Bypoll) में शिवसेना (Shiv Sena) उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की उम्मीदवार ऋतुजा लटके (Rutuja Latke) के सामने बीजेपी ने मुर्जी पटेल (Murji Patel) को उतारने का फैसला किया है। दोनों दलों के नाता आज (14 अक्टूबर) नामांकन दाखिल करेंगे। शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके (Ramesh Latke) के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी अंधेरी पूर्व उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार मुर्जी पटेल शहर के चुनाव आयोग कार्यालय में सुबह 11.30 बजे मतदान के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है। यह भी पढ़े-Maharashtra: रातभर जलगांव थाने में डटे रहे एकनाथ खडसे, दुग्ध संघ में गड़बड़ी को लेकर पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी शिकायत
पटेल के साथ भाजपा नेता आशीष शेलार (Ashish Shelar), प्रकाश जाधव (Prakash Jadhav), मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) और अमीत सातम (Ameet Satam) समेत बालासाहेबांची शिवसेना (शिंदे गुट) के कई नेता होंगे।
वहीँ, बंबई उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद उद्धव गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके का इस्तीफा मुंबई नगर निकाय (बीएमसी) ने स्वीकार कर लिया है। ऋतुजा लटके 2006 से बीएमसी में कार्यरत थीं। अब वह ठाकरे गुट के मशाल चुनाव चिह्न पर उपचुनाव लड़ेंगी।
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस उपचुनाव में ठाकरे नीत शिवसेना को समर्थन देने का वादा किया है। जबकि बीजेपी को अंधेरी पूर्व सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खेमे का समर्थन हासिल है।
Published on:
14 Oct 2022 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
