
ऋतुजा लटके
Mumbai Andheri East Bypoll: मुंबई के उपनगर अंधेरी की पूर्वी विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है, लेकिन मतदान से पहले एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार मिलिंद कांबले ने केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए प्रत्यक्ष चुनाव रद्द करने की मांग की है।
अंधेरी उपचुनाव शुरू से ही विभिन्न कारणों से चर्चा में रहा है। अब मतदान से कुछ दिन पहले एक निर्दलीय उम्मीदवार की शिकायत से नया ट्विस्ट आ गया है। कांबले ने आरोप लगाया है कि मुझ पर चुनाव से हटने का दबाव बनाया जा रहा है ताकि अंधेरी उपचुनाव निर्विरोध हो सके। कांबले की शिकायत से संभावना जताई जा रही है कि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की उम्मीदवार ऋतुजा लटके की मुश्किलें बढ़ेंगी। यह भी पढ़े-Andheri Bypoll: मुरजी पटेल 9वीं पास, तो ऋतुजा लटके हैं ग्रेजुएट, जानें बीजेपी और उद्धव गुट के उम्मीदवारों की संपत्ति
यह उपचुनाव शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण हुआ है। अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव गुट) ने दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीँ, ऋतुजा लटके के खिलाफ बीजेपी के पहले मुरली पटेल को मैदान में उतारा था, हालांकि विभिन्न नेताओं की दिवंगत विधायक की सीट पर निर्विरोध चुनाव कराने की अपील के बाद बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया।
इसके बावजूद ऋतुजा लटके के सामने अभी भी चुनावी रण में छह उम्मीदवार हैं। हालांकि लटके की जीत निश्चित मानी जा रही है। इस बीच, कांबले ने शिवसेना (उद्धव गुट) नेता ऋतुजा लटके की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई है। कांबले ने आरोप लगाया है कि उद्धव ठाकरे गुट ने उन पर चुनाव से हटने का दबाव बनाया है।
इस संबंध में उन्होंने सीधे चुनाव आयोग से शिकायत की है। साथ ही कांबले ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर सात दिनों के भीतर उनके शिकायत पर उचित कदम नहीं उठाया गया तो वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे। हालांकि अब मिलिंद कांबले की इस शिकायत अर्जी पर चुनाव क्या फैसला देगा, इस पर सबका ध्यान है।
Updated on:
29 Oct 2022 12:54 pm
Published on:
29 Oct 2022 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
