11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मुंबई में फिर प्रदूषण का सितम! इन इलाकों की हवा बेहद खराब, 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड

Mumbai Air Pollution: मुंबई के विभिन्न इलाकों में आज (23 दिसंबर) एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अच्छा नहीं रहा गया है। जबकि गुरुवार शाम मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 से ऊपर था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 23, 2022

mumbai_air_quality_1.jpg

मुंबई में वायु प्रदूषण ने बढ़ाई टेंशन, बीएमसी कमिश्नर ने मांगी रिपोर्ट

Mumbai AQI in Poor Category: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की हवा की गुणवत्ता (Mumbai Air quality) पारा गिरने के साथ ही फिर खराब श्रेणी में चली गई है। शहर के न्यूनतम तापमान में कमी आने के बाद से प्रदूषण बढ़ा है. गुरुवार को मुंबई की हवा 'खराब' रही। मझगांव, चेंबूर, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC), अंधेरी में हवा की गुणवत्ता पूरे दिन 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई।

मुंबई के विभिन्न इलाकों में आज (23 दिसंबर) एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अच्छा नहीं रहा गया है। जबकि गुरुवार शाम मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 से ऊपर था। मझगांव में एक्यूआई (AQI) 316, चेंबूर में एक्यूआई 323, बीकेसी में एक्यूआई 337 और अंधेरी में एक्यूआई 315 दर्ज किया गया। कोलाबा में पीएम 2.5 और एक्यूआई 276 और मलाड में एक्यूआई 295 रहा। वहीँ, वर्ली, भांडुप, बोरीवली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी बनी रही। यह भी पढ़े-मुंबई में सर्दी में गर्मी का अहसास! 35 डिग्री के पार हुआ तापमान, जानें कब से मिलेगी राहत


मुंबई में बढ़ेगी ठंड (Mumbai Weather Update)

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, अगले दो दिनों तक मुंबई में हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब की श्रेणी में रहेगी. 25 दिसंबर के आसपास मुंबई के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। मुंबई में कुछ समय के लिए ठंड की तीव्रता बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने की संभावना जताई गई है। मुंबई के सांताक्रूज में आज सुबह का तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस और कोलाबा में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस दौरान शहर में न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री तक गिर सकता है। जबकि अधिकतम तापमान में भी कमी आने की उम्मीद है। ऐसे में मुंबईवासियों को एक बार फिर स्मॉग का सामना करना पड़ सकता हैं। गुरुवार को देखा गया कि दिनभर गर्मी के बावजूद प्रदूषक तत्व हवा में बने रहे। सांताक्रूज में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कोलाबा में 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 25 दिसंबर के आसपास अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक आ सकता है।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई (AQI) को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बेहद खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है।