30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में बेस्ट की डबल डेकर AC बस सेवा जल्द होगी शुरू, जानें- खासियत, रूट और टिकट की कीमत

BEST Electric Double Decker AC Bus Details: बेस्ट की डबल डेकर ई-बस सेवा की परिचालन क्षमता 180 किमी तक होने की उम्मीद है। हालांकि यह सड़क की गुणवत्ता, ट्राफिक और मौसम जैसे कई कारकों पर निर्भर करता है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 13, 2023

mumbai_best_double_decker_ac_e-bus.jpg

बेस्ट चलाएगी 19 डबल डेकर एसी बसें

Mumbai BEST Double Decker AC e-Bus Ticket Price Routes: बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) ने हाल ही में अपनी ‘प्रीमियम’ ई-बस सेवा शुरू की। बेस्ट ने अब डबल-डेकर वातानुकूलित ई-बस सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। बेस्ट उपक्रम के बेड़े में सोमवार को पहली वातानुकूलित इलेक्ट्रिक डबल डेकर (दुमली) बस शामिल हुई। हालांकि यह आकर्षक और आरामदायक बस अगले सप्ताह से यात्रियों की सेवा में सड़कों पर आएगी। शुरुआत में बेस्ट की यह बेहतरीन बस बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से बांद्रा स्टेशन तक चलेगी।

जानकारी के मुताबिक, बेस्ट की डबल डेकर ई-बस सेवा की परिचालन क्षमता 180 किमी तक होने की उम्मीद है। हालांकि यह सड़क की गुणवत्ता, ट्राफिक और मौसम जैसे कई कारकों पर निर्भर करता है। 45 मिनट की चार्जिंग में यह बस 100 किमी तक चल सकती है, जबकि फुल चार्ज होने में इसे 80 मिनट का समय लगता है। इस बस की बॉडी एल्युमिनियम की बनी है। जिस वजह से इस एक इलेक्ट्रिक बस की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसमें एक साथ करीब 80 यात्री सवार हो सकते हैं। यह भी पढ़े-ओला-उबर भूल जाइए! 12 दिसंबर से बेस्ट शुरू कर रही प्रीमियम बस सेवा, जानें डिटेल्स

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की स्विच (Switch) कंपनी को बेस्ट ने 200 एसी डबल डेकर बसें बनाने का ऑर्डर दिया है। कंपनी इस ऑर्डर को एक से डेढ़ साल में पूरा कर लेगी। BEST के बेड़े में वर्तमान में 45 पुरानी डीजल डबल डेकर बसें हैं, जो जून 2023 तक सेवा से बाहर हो जाएंगी। इन सभी 45 बसों को हटाकर जून 2023 तक नई इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें चलाने की योजना है।

बेस्ट की नई डबल डेकर ई-बस सेवा बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से बांद्रा स्टेशन तक चलेगी। यानी यह ई-बस शुरुआत में कुर्ला से सांताक्रूज रूट पर चलेगी। इस एसी बस का न्यूनतम किराया 5 किमी तक 6 रुपए होगा। इन बसों में सीसीटीवी कैमरे, ड्राइवर और कंडेक्टर के संपर्क के लिए विशेष व्यवस्था, बस के दोनों ओर स्वचालित दरवाजे लगे है। ई-बस का दरवाजा खोलने और बंद करने का नियंत्रण बस ड्राइवर के पास है। इसमें वातानुकूलित बस सेवा के साथ आधुनिक स्तर की टिकटिंग प्रणाली भी इस्तेमाल की जाएगी।

गौरतलब हो कि बेस्ट मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में बस सेवा मुहैया कराती है और इसके पास लगभग 3,600 बसों का बेड़ा है, जिनमें 400 से अधिक ई-बसें शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 2026 तक बेस्ट के बेड़े में सभी इलेक्ट्रिक बसें होंगी।