
मुंबई के भांडुप में एटीएम फ्रॉड के मामले में दो गिरफ्तार
Mumbai Bhandup News: मुंबई के भांडुप इलाके (Bhandup News) में एटीएम मशीन हैक कर तीन लाख रूपये का फ्रॉड का मामला सामने आया है। भांडुप पुलिस (Bhandup Police) ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने तीन बार पांच सेकंड के लिए एटीएम हैक (ATM Hack) कर 2.58 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। एक आरोपी मैकेनिकल इंजीनियर है और दोनों हरियाणा के निवासी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय आरोपी तारीफ खान मैकेनिकल इंजीनियर है और उसका साथी 38 वर्षीय आरिफ खान हरियाणा के मेवात में किराना दुकान चलाता हैं। यह घटना भांडुप में पिछले सप्ताह हुई। आरोपियों ने लगातार तीन दिनों तक बैंक के एटीएम से पैसे निकाले, लेकिन जब बैंक के सिस्टम में कोई डेबिट या क्रेडिट का विवरण नहीं मिला तो बैंक प्रबंधन को गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। यह भी पढ़े-Maharashtra: अमरावती में महिला अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, कई बच्चों की हालत नाजुक, फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
बैंक मैनेजर ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज की जांच की। विश्लेषण के दौरान मैनेजर और अन्य बैंक अधिकारियों को दोनों आरोपियों पर शक हुआ।
गुरुवार की रात दोनों फिर से एटीएम के पास आए तो बैंक अधिकारियों ने देखा कि एक व्यक्ति पैसे निकालने अंदर गया है, जबकि दूसरा बाहर इंतजार कर रहा था। इस बीच बैंक के कर्मचारी ने एटीएम के कमरे का शटर गिरा दिया। इसी बीच बाहर इंतजार कर रहा दूसरा आरोपी भाग गया। फिर पुलिस को बुलाया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने सारी करतूत पुलिस को बता दी।
भांडुप पुलिस स्टेशन (Bhandup Police Station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन उन्हावने ने कहा, "पूछताछ के दौरान उसने एटीएम हैक करने की बात स्वीकार की। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है।"
आरिफ ने पुलिस को बताया कि बैंक के एटीएम कियोस्क का सॉफ्टवेयर असुरक्षित है और उन्हें इसकी जानकारी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा "वे एटीएम कार्ड डालते थे और जब पैसा निकलता था, तो वे पांच सेकंड के लिए सिस्टम को हैक कर लेते थे। इससे एटीएम मशीन सॉफ्टवेयर से डिस्कनेक्ट हो जाता था। बाद में सिस्टम को बहाल कर देते थे। इस तरह उन्होंने यह धोखाधड़ी की।"
पुलिस ने कहा कि उन्होंने पैसे निकालने के लिए अलग-अलग कार्ड का इस्तेमाल किया। उनके पास से अलग-अलग लोगों के 16 डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Published on:
25 Sept 2022 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
