8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: युवती ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, बोली- बॉयफ्रेंड ने दो बार प्रेग्नेंट किया लेकिन…

Mumbai Girl Suicide : मुंबई में एक युवती ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया और अपनी मौत के लिए अपने बॉयफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 07, 2025

bhopal rape

मुंबई से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को माहिम इलाके में किराए के कमरे में रहने वाली 26 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह कदम उठाने से पहले युवती ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए अपने बॉयफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने आरोपी युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माहिम इलाके में रहने वाली एक युवती ने आज आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवती ने वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक युवती ने वीडियो में कहा कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे दो बार गर्भवती किया। लेकिन उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड के खिलाफ बीएनएस की धारा 108, 117(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक का नाम ओवैस शेख बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े-मुंबई: NCB की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि मृतक युवती महिम में किराये के कमरे में रहती थी। घटना गुरुवार दोपहर 4.15 मिनट पर सामने आई। युवती छत पर लगे लोहे के पाइप से लटकी हुई मिली। युवती के मकान मालिक ने उसके आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया।

मृतक लड़की की एक दोस्त ने बताया कि आरोपी ओवैस शेख उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और शादी से इनकार कर रहा था। पुलिस ने आशंका जताई है कि इसी के चलते युवती ने आत्महत्या की। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। बहरहाल इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़े-संत तुकाराम के वंशज शिरीष महाराज ने क्यों दी जान? किसके लिए लिखी दिल छू लेने वाली बातें