18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai Local Train: संडे को बाहर जाने का है प्लान? 5 घंटे का होगा जंबो ब्लॉक, देखें शेड्यूल

Mumbai Local Megablock : पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच रविवार को जंबो ब्लॉक होगा। इस दौरान रेलवे द्वारा पटरियों, सिग्नलिंग आदि के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 07, 2024

Mumbai Local Megablock

Mumbai Local Jumbo Block Update: मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करने वाले वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। इस रविवार (9 जून) को वेस्टर्न लाइन पर 5 घंटे का जंबो ब्लॉक (Mumbai Local Train Megablock on Sunday) होगा। दरअसल मुंबई लोकल ट्रेन के पश्चिमी रेलवे रूट पर रविवार को ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी।

अधिकारिक बयान के अनुसार, वेस्टर्न रेलवे ने रविवार को चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल स्‍टेशनों के बीच ब्लॉक की घोषणा की है। इस दौरान अप और डाउन फास्ट लाइनों पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़े-कंगना रनौत के थप्पड़ विवाद पर INDIA गठबंधन के नेता बोले- कुछ लोग वोट देते हैं तो कुछ....

9 जून को चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल (लोकल) स्टेशनों के बीच सुबह 10.35 बजे से दोपहर 15.35 बजे तक अप एवं डाउन फास्‍ट लाइनों पर पांच घंटे का जंबो ब्लॉक लिया जायेगा। इस अवधि के दौरान रेलवे द्वारा मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इस वजह से कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई लोकल ट्रेनें देरी से चलेंगी।

पश्चिम रेलवे के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान फास्‍ट लाइन की सभी ट्रेनों को चर्चगेट व मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जायेगा। इस ब्लॉक के कारण अप और डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी। इसके कारण, कुछ अप और डाउन लोकल ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी तथा कुछ चर्चगेट ट्रेनों को बांद्रा/दादर स्‍टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट/रिवर्स किया जाएगा।