
Mumbai Local Train Derailment : मुंबई लोकल ट्रेन आज (1 मई) फिर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन के पास बेपटरी हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सीएसएमटी स्टेशन के करीब यह हादसा हुआ है। जब लोकल ट्रेन सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 की तरफ बढ़ रही थी तो पटरी से उतर गई। रेल प्रशासन युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य कर रहा है।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई है। इसके चलते हार्बर लाइन बाधित हो गया है। दो दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को दोपहर के आसपास ऐसी ही घटना हुई थी। उसके बाद आज व्यस्त समय में मुंबई लोकल का यातायात बाधित होने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। इस घटना के कारण हार्बर रूट के स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गई है।
मध्य रेलवे (Central Railway) ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया कि सीएसएमटी स्टेशन के पास डिफेक्टिव जगह को ठीक करने के बाद ट्रायल करते वक्त मुंबई लोकल की खाली रेक के दो पहिए पटरी से उतर गए। इस वजह से सीएसएमटी और वडाला रोड स्टेशन के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ हैं। हालांकि पटरी से उतरे कोच को 18.25 बजे फिर से पटरी पर लाया गया है। लेकिन ट्रेनों की आवाजाही शुरू नहीं हुई है।
मध्य रेलवे की मुंबई उपनगरीय लोकल सेवा के हार्बर रूट पर सोमवार को भी हादसा हुआ था। पनवेल से आ रही लोकल ट्रेन की एक ट्रॉली सुबह 11.35 बजे सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर जाते समय पटरी से उतर गई। उसी स्थान पर मरम्मत के बाद आज फिर खाली लोकल चलाई गई थी।
हालांकि, अब जानकारी सामने आई है कि आज फिर लोकल ट्रेन का डिब्बा दोबारा उसी जगह पटरी से उतर गया है। इसके चलते हार्बर लाइन पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि सीएसएमटी और वडाला रोड स्टेशन के बीच लोकल ट्रेनें नहीं चल रही है। वहीँ, अन्य लोकल ट्रेनें देरी से चल रही है।
Updated on:
01 May 2024 07:22 pm
Published on:
01 May 2024 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
