
मुंबई लोकल में महिला यात्री से छेड़छाड़
Western Railway Local Train Delayed: मुंबई के हजारों लोकल यात्रियों के लिए मंगलवार की शाम परेशानी भरी हो सकती है। दरअसल पीक आवर्स में पश्चिम रेलवे (Western Railway) की लोकल सेवाएं देरी से चल रहीं है। दरअसल सिग्नल फेल होने के कारण पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) की लोकल ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर मलाड में डब्ल्यूआर की फास्ट और स्लो कॉरिडोर की अप और डाउन दोनों दिशाओं के सिग्नल सिस्टम में खराबी आ गई। वेस्टर्न रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, इस वजह से सभी लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, आज सुबह 11.45 बजे से मलाड स्टेशन के पास केबल में खराबी के कारण सिग्नल फेल हो गया है। रेलवे की टीम काम कर रही है और डाउन स्लो और फास्ट लाइनों को ठीक कर दिया गया है। जबकि बाकि लाइन को भी सही करने का काम जारी है और जल्द से जल्द इसे भी ठीक कर लिया जाएगा। यह भी पढ़े-Lonavala: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ऑयल टैंकर पलटा, लगी भीषण आग, 4 की मौत
पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस समस्या के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है और इसलिए एक नई केबल बिछाई जा रही है। नतीजतन, 'ए' मार्कर सिग्नल पर लोकल ट्रेनों को रुककर आगे बढ़ना पड़ रहा है। इसके परिणामस्वरूप पूरी ट्रेन सेवा पर व्यापक प्रभाव पड़ा है और लोकल ट्रेनों का टाइम-टेबल बिगड़ गया है।
कई लोकल यात्रियों ने दावा किया कि उन्हें लगभग 25 से 30 मिनट तक ट्रेनों में फंसे रहना पड़ा। जबकि उनकी ट्रेनें अंधेरी स्टेशन तक कई बार रुकी। अनेक यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मेट्रो ट्रेन का सहारा ले रहे है।
बता दें कि सोमवार को भी चर्चगेट (Churchgate) स्टेशन के पास ऐसी ही तकनीकी समस्या आई थी, यानी इस सप्ताह पश्चिम रेलवे पर सिग्नल फेल होने की यह दूसरी घटना है।
Published on:
13 Jun 2023 06:36 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
